इस साल के अंत में हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने हिमाचल प्रदेश अपनी तैयारियां और तेज कर दी हैं। शनिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांगड़ा जिले में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने भाषण में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल में 30 साल कांग्रेस ने राज किया और फिर 17 साल तक बीजेपी ने राज किया। अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश को इन लोगों ने लूटा और गालियां मुझे दे रहे हैं। केजरीवाल ने दिल्ली का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में भ्रष्टाचार खत्म कर दिया गया है। डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की गई है, जिससे घर बैठे लोगों के काम होते हैं।
Read Also पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्रांसपोर्टरों के लिए राहत की घोषणा की
दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा योजना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्रा कराई जा रही है। पंजाब सरकार के काम की सरहाना करते हुए केजरीवाल बोले कि पंजाब में सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार खत्म कर दिया गया है और 300 यूनिट बिजली फ्री कर दी गई है।
अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल के लोगों से कहा कि इतने साल आपने कांग्रेस और बीजेपी को दिए हैं। एक मौका आप से मांगता हूं, अगर काम न करूं तो आगे से वोट मत देना।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
