नई दिल्ली, Raghav Chadha: दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चढ्ढा ने आज 1 मई 2022 को पंजाब के राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ग्रहण की। राघव के साथ-साथ आप पार्टी के नेता संजीव अरोड़ा और अशोक कुमार मित्तल ने भी सदस्यता ग्रहण की। आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित सदस्यों को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने संसद भवन में शपथ दिलाई।
दूसरे सबसे युवा सांसद बने राघव चढ्ढा
आपको बता दें कि, राघव चढ्ढा राज्यसभा में पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा सांसद हैं। इनकी उम्र अभी 33 साल की है। बता दें कि, पहले राज्यसभा युवा सांसद 32 साल के अनुभव मोहंती रह चुके हैं। 11 नवंबर 1988 में जन्में राघव चढ्ढा साल 2011 में इंडिया अगेंस्ट आंदोलन में जुड़े। इस दौरान उनकी मुलाकात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हुई यहीं से उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत हुई।
ड्राफ्टिंग कमेटी का रहे हिस्सा
राघव अपने शुरुआती करियर के दौरान आम आदमी पार्टी के ड्राफ्टिंग कमेटी का हिस्सा थे। उसके बाद साल 2013 में वे आप पार्टी के घोषणा पत्र तैयार करने वाली टीम का हिस्सा रहे। वहीं इसके बाद उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया। मालूम हो कि, साल 2016 में रावघ चड्ढा दिल्ली के बजट योजना को तैयार करने में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सलाहकार बने थे।
लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार
इसके बाद उन्हें साल 2018 में साउथ दिल्ली का कार्यभार सौंपा गया था। जिसके बाद साल 2019 में आम आदमी पार्टी ने राघव चढ्ढा को लोकसभा चुनाव में साउथ दिल्ली से अपना उम्मीदवार घोषित किया। हालांकि इस चुनाव में राघव को बीजेपी नेता रमेश बिधुड़ी से भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा था।
2020 में की विधानसभा की सीट हासिल
आपको बता दें कि, 2019 में मिली करारी हार के बाद आप ने साल 2020 में राघव को राजेंद्र नगर सीट से विधानसभा चुनाव में उतारा। हालांकि इस बार उन्होंने बीजेपी नेता को 20 हजार वोटों से हरा दिया और विधानसभा पहुंच गए। वहीं अब राघव चढ्ढा ने आज यानी 1 मई 2022 को पंजाब के राज्यसभा में सांसद पद की सदस्यता ग्रहण कर ली है। ऐसे में अब राघव दूसरे सबसे युवा सांसद बन चुके हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
