यूपी के सीएम योगी 6 मई को अयोध्या दौरे पर रहेंगे। अयोध्या का सीएम योगी के लिए बड़ा महत्व है और वर्तमान सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री के विकास की प्राथमिकताओं में भी अयोध्या का सर्वोच्च स्थान है। सीएम योगी अयोध्या दौरे पर आयेंगे और इस दौरान अयोध्या और आसपास के इलाकों के विकास के लिए 19 हजार करोड़ के परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा करेंगे।
6 मई को अयोध्या दौरे पर रहेंगे सीएम योगी
सीएम योगी परियोजनाओं की समीक्षा के अलावा श्रीरामलला, हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन एवं गुप्तारघाट के उद्यान में स्थापित राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप जी की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे। उनके साथ अयोध्या मण्डल के प्रभारी मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
Read Also काठमांडू के पब में राहुल गांधी का वीडियो वायरल, बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला
सीएम योगी दूसरी बार अयोध्या आएंगे
मुख्यमंत्री योगी 25 मार्च 2022 को दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण के बाद 1 अप्रैल 2022 को अयोध्या आए थे। उस दौरान सीएम के अयोध्या दौरे का मुख्य उद्देश्य अयोध्या की विकास परियोजनाओं को रेखांकित करना और श्रीराम नवमी मेले की तैयारी के लिए आवश्यक निर्देश देना था। यूपी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान सीएम योगी दूसरी बार अयोध्या आएंगे।
सीएम योगी ने सत्ता में वापसी के बाद ही अपना एजेंडा अपने कैबिनेट मंत्रियों को बता दिया था और उसी के तहत यूपी सरकार के सभी मंत्रियों ने अधिकारियों के साथ बैठकर रोड मैप तैयार किया है। इसके बाद अब सीएम योगी अपने मंत्रियों और अधिकारियों के तैयार रोडमैप को जमीन पर उतर कर देखने वाले हैं।
अयोध्या मण्डल के प्रभारी मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा ने राजनीति में आने से पहले प्रशासनिक सेवा से 11 जनवरी 2021 को रिटायरमेंट ली थी और 14 जनवरी 2021 को मंकर संक्रांति के दिन भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी और 18 जनवरी को विधान परिषद के लिए सदस्य के रूप में निर्वाचित हुये थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
