नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बीच आज थोड़ी राहत की खबर सामने आई है। दरअसल, बीते दिन के मुकाबले आज कोविड के नए केसो में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है। हालांकि आज यानी सोमवार को भी कोरोना के नए मामले 8 हजार के पार ही आए है। जिस रफ्तार से कोरोना के केस में इजाफा दर्ज किया जा रहा है ऐसे में दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 3.24 फीसदी हो गई है।
8 हजार के पार कोरोना के नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रायल द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ो के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 8,084 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 10 लोगों की मृत्यु हुई है। नए आंकड़ो की पुष्टि के बाद अब भारत में कुल सक्रिय मामले 47,995 हो गए है। इसी के साथ पॉज़िटिविटी रेट 3.24% हो गई है। बता दें कि, लगातार बढ़ रही संक्रमण दर चिंताजनक है, अगर ऐसे ही कोरोना के केस में बढ़ोत्तरी दर्ज होती रही तो यह जल्द ही 5 फीसदी चक पहुंच जाएगी जो नई लहर का संकेत हो सकती है।
Read Also – ईडी दफ्तर के पास प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता हिरासत में लिये गए
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन आए 600 से अधिक केस
आपको बता दें कि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 735 नए मामलों की पुष्टि की गई है। जबकि, इस दौरान 3 मरीजों की मौत हुई और इस बीच 537 मरीज ठीक भी हुए। वहीं संक्रमण दर बढ़कर 4.35% हो गई है। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 2442 एक्टिव मरीज हैं और कंटोनमेंट जोन की संख्या 180 है। मालूम हो कि, यह तीसरा दिन है जब राजधानी में लगातार 600 से अधिक कोविड के केस सामने आए है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
