नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी के सोमवार को ईडी के सामने पेशी के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, जो बेल पर हैं उन्होंने घोषणा की है कि आओ दिल्ली को घेरो, क्योंकि हमारा भ्रष्टाचार पकड़ा गया है। स्मृति ईरानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, एक इन्वेस्टिगेशन एजेंसी पर दबाव डालने के लिए कांग्रेस शासित वरिष्ठ नेताओं को विशेष आमंत्रित किया गया है।
राहुल समेत गांधी खानदान पर स्मृति का वार
दरअसल, ईडी ऑफिस पहुंचे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ-साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी ईडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, पवन खेड़ा सहित कई कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए हैं। जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेसवार्ता कर राहुल समेत गांधी खानदान पर जमकर हमला बोला।
Read Also – सत्येंद्र जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, मंगलवार को जमानत याचिका पर होगी सुनवाई
कांग्रेस की इस रणनीति को आप क्या नाम देंगे?- स्मृति
स्मृति ईरानी ने कहा कि, जो बेल पर हैं उन्होंने घोषणा की है कि आओ दिल्ली को घेरो, क्योंकि हमारा भ्रष्टाचार पकड़ा गया है। एक इन्वेस्टिगेशन एजेंसी पर दबाव डालने के लिए कांग्रेस शासित वरिष्ठ नेताओं को विशेष आमंत्रित किया गया है। एक इन्वेस्टिगेशन एजेंसी पर खुलेआम दबाव डालने वाली कांग्रेस की इस रणनीति को आप क्या नाम देंगे? भ्रष्टाचार के मुद्दों पर राहुल गांधी को तलब किया गया है, उन विषय पर विचार करें?
कंपनी केवल गांधी परिवार की सेवा तक सीमित- स्मृति ईरानी
उन्होंने आगे कहा कि, कंपनी बनाई जाती है समाज की सेवा के लिए, लेकिन समाज की सेवा नहीं बल्कि वो कंपनी केवल गांधी परिवार की सेवा तक सीमित हो जाती है। आज जो लोग इन्वेस्टिगेशन एजेंसी पर दबाव डालना चाहते हैं, उनका ध्यान आकृष्ट करूंगी, दिल्ली हाई कोर्ट के 2019 एक जजमेंट के वाक्य पर, ‘AGL के ऊपर राहुल और सोनिया गांधी जी का मालिकाना हक गैरकानूनी तौर पर संपत्ति पर अधिकार जमाने का एक प्रयास है।’
राम का अस्तित्व ना मानने वाले अब रावण को मान रहे हैं- स्मृति ईरानी
आज जो गतिरोध कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी के बुलावे पर कर रहे हैं, मैं देश को बताना चाहूंगी कि ये लोकतंत्र को बचाने का प्रयास नहीं, बल्कि गांधी परिवार की 2,000 करोड़ की संपत्ति को बचाने का प्रयास है। सत्य राहुल गांधी का है आग्रह भी उन्हीं का है सत्य ये है कि यंग इंडिया के शेयर AJL के माध्यम से शेयर हड़पे गए है। स्मृति ने आगे कहा कि, जो पार्टी अग्रेजों ने बनाई है वो अग्रेजों पर बात ना करे तो ही अच्छा है, जो राम का अस्तित्व नही मानते वो अब रावण को मान रहे है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

