सोनीपत(कविता शर्मा): देशभर में अग्निपथ योजना का भारी विरोध हो रहा है दिल्ली से सटे सोनीपत में भी आज सुबह से युवाओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में रोष मार्च निकाला और शहर के सुभाष चौक से होते हुए रेलवे स्टेशन और विभिन्न मार्गों से यह रोष मार्च निकाला गया। इस दौरान युवाओं ने जबरदस्त नारेबाजी भी की। वहीं, दोपहर को नेशनल हाईवे 44 पर किसान संगठन और युवा पहुंचे जहां पर भिगान टोल प्लाजा पर किसान संगठनों और युवाओं ने जबरदस्त नारेबाजी करते हुए सरकार विरोधी प्रदर्शन किया साथ ही युवाओं ने एक सुर में अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग भी की और कहा कि उनका यह प्रदर्शन जब तक जारी रहेगा जब तक कि इस योजना को वापस नहीं लिया जाता।
युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए सोनीपत जिले के कुंडली बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई। वहीं, रेलवे स्टेशन और दूसरी सार्वजनिक जगहों पर भी पुलिस बल को तैनात किया गया। कुंडली बॉर्डर के अलावा दिल्ली बॉर्डर पर भी दिल्ली पुलिस के जवान तैनात की गई जहां दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देने जा रहे सोनीपत के खरखोदा विधानसभा से विधायक जयवीर वाल्मीकि और बरोदा से विधायक इंदु राज नर वाल के साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस के जवान ने हिरासत में ले लिया है।
Also Read शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर अग्निपथ योजना का विरोध, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोका
कांग्रेस विधायकों को हिरासत में लेकर जाएंगे और पुरी पुलिस स्टेशन लाया गया हालांकि विधायकों ने अपनी गिरफ्तारी पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि धरने में शामिल होने की परमिशन के बावजूद उन्हें गिरफ्तार किया गया जो कि प्रजातंत्र के विरुद्ध है। अग्नीपथ योजना के खिलाफ लामबंद हुए युवाओं को अब जहां राजनीतिक दलों का साथ मिल रहा है तो वहीं किसान संगठन और खापों ने भी युवाओं को समर्थन दे दिया है।
22 जून को सापला में महापंचायत का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न किसान संगठन और खाते हिस्सा लेंगी और किसान आंदोलन की तर्ज पर अग्नीपथ योजना आंदोलन को आगे बढ़ाया जाए इस पर रणनीति तैयार की जाएगी किसान संगठन और खापों की दलील है कि जिस तरह से आंदोलन हिंसक हो रहा है यह लंबा नहीं चल सकता ऐसे में जरूरत है इस इसे शांतिपूर्ण तरीके से चलाने की और किसान आंदोलन से सीख लेते हुए इस आंदोलन को किसान आंदोलन की तर्ज पर आगे बढ़ाए जाने पर मंथन किया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
