नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): मोदी सरकार के दो मंत्रियों मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) और आरसीपी (RCP Singh) सिंह के भविष्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। राज्यसभा चुनाव में टिकट पाने से वंचित रहे दोनों मंत्रियों के उच्च सदन का कार्यकाल कल 7 जुलाई गुरुवार को खत्म हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट (Central Cabinet Meeting) की अहम बैठक हुई है। इस बैठक में सभी की निगाहें जिन दो केंद्रीय मंत्रियों पर रही वे हैं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह। इन दोनों सांसदों का कार्यकाल कल यानी 7 जुलाई को खत्म हो रहा है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या दोनों नेताओ की यह आखिरी कैबिनेट बैठक रहेगी?
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह दोनों नेताओ का राज्यसभा का कार्यकाल सात जुलाई को खत्म हो रहा है, लेकिन उनकी पार्टियों ने उन्हें दोबारा उच्च सदन में नहीं भेजा है। 7 जुलाई को कार्यकाल समाप्त होने के बाद छह महीने में सांसद के रूप में निर्वाचित नहीं होने पर दोनों मंत्री अपनी कैबिनेट सीटें खो देंगे। अब मोदी सरकार के दोनों मंत्रियों के राजनीतिक भविष्य को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। नकवी को कई लोग सत्ताधारी पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार या कम से कम किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के राज्यपाल/लेफ्टिनेंट गवर्नर के रूप में देख रहे हैं।
Also Read पीएम मोदी 12 जुलाई को बिहार दौरे पर, विधानसभा परिसर में म्यूजियम की आधारशिला रखेंगे
वहीं, आरसीपी सिंह के जल्द ही औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल होने की अटकले हैं। हालांकि, नीतीश कुमार की नाराजगी भांपते हुए बीजेपी ने कल ही स्पष्ट किया कि आरसीपी सिंह अब तक उनकी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं। दरअसल, बीजेपी नेताओं द्वारा तेलंगाना में उनका स्वागत करने की एक तस्वीर सामने आने के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं आरसीपी सिंह ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है।
हालांकि, राष्ट्रपति के नामांकन के बाद भरी जाने वाली राज्यसभा की सात सीटें अभी भी खाली हैं। ऐसे में यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि दोनों सांसद मंत्री बने रहेंगे या राष्ट्रपति की सिफारिश पर राज्यसभा भेजे जाएंगे। उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन शुरू हो चुके हैं और एनडीए गठबंधन जल्द ही अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकता है।
बहरहाल, मोदी कैबिनेट की बैठक में सभी की निगाहें मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह पर रही है। क्योंकि इन दोनों सांसदों का कार्यकाल गुरुवार 7 जुलाई को खत्म हो रहा है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या दोनों नेताओ की यह आखिरी कैबिनेट बैठक रहेगी या फिर आगे गुंजाइश बनी रहेगी,इन सवालों के जवाब का इंतजार हर किसी को है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
