दिल्ली में शुक्रवार शाम से रूक–रूक कर हो रही बारिश शनिवार को भी जारी रही। शनिवार को भी दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर में शनिवार और रविवार को ऐसे ही बारिश होते रहने की उम्मीद है। बारिश के कारण दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया। Rain in delhi,
दिल्ली एनसीआर के अलावा मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड में अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरखंड के पौड़ी गढ़वाल में फरासू हनुमान मंदिर के पास बारिश के कारण पहाडि़यों से मलबा हाइवे पर गिर गया। नेशनल हाइवे नंबर-58 पर मलबा गिरने के कारण हाइवे को बंद कर दिया गया है और फिलहाल मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रबंधन और राजस्व विभाग के प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा का कहना है कि राज्य में इस मानसून के दौरान 133 लोगों की डूबने, लैंडस्लाइड और सड़क दुर्घटना के कारण मौत हुई हैं और करीब 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इसी के साथ राज्य को करीब 450 करोड़ रूपये का नुकसान भी हुआ है। Rain in delhi,
Read Also आप की महिला प्रदेशाध्यक्ष अन्नू कादयान ने हरियाणवी गानों पर डांस कर मनाया तीज महोत्सव
दिल्ली एनसीआर में बारिश के कारण शनिवार को भी कई जगहों पर पानी भर गया जिससे लोगों को आने–जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। राहत की बात ये रही कि शनिवार होने के कारण कुछ ऑफिसों और स्कूलों में छुट्टी के कारण सड़कों पर ट्रैफिक कम रहा। Rain in delhi,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter Watch live Tv.

