Corona Update: विश्वव्यापी कोरोना वायरस के मामलो में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। बीते दिनों थोड़ी राहत के बाद एक बार फिर से कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 20 हजार से अधिक केस सामने आए हैं। वहीं 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ो के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 20 हजार 408 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस बीच 54 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। हालांकि इस दौरान 20 हजार 958 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। इसी के साथ देश में अब कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 43 हजार 384 हो गई है। वहीं अगर बात करें देश में कुल रिकवरी रेट की तो 98.48% हो गई है और एक्टिव केस 0.33% फीसदी बढ़ी है। साथ ही डेथ रेट 1.20% हुआ है। Corona Update,
अब तक हो चुकी इतने लोगों की मौत Corona Update,
आपको बता दें कि, देश में कोरोना से अब तक कुल 4 करोड़ 33 लाख 30 हजार 442 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं इस दौरान भारत में कोरोना से अब तक कुल 5 लाख 26 हजार 312 मौत हुई है। कोरोना के खिलाफ जंग में अभी तक एक मात्र हथियार वैक्सीन का ही सहारा है। ऐसे में सरकार द्वारा वैक्सीनेशन अभियान के तहत 203.6 करोड़ से भी ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। वहीं इसी कड़ी में अब प्रीकॉशन डोज भी लोगों को दी जा रही है।