17वीं लोक सभा का बारहवां सत्र सम्पन्न हुआ

(प्रदीप कुमार)-17वीं लोक सभा का बारहवां सत्र, जो 20 जुलाई, 2023 को आरंभ हुआ था आज सम्पन्न हुआ सभा में हुए कार्य के संबंध में, लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सूचित किया कि 20 जुलाई, 2023 को शुरू हुए सत्र में 17 बैठकें हुईं जो लगभग 44 घंटे 15 मिनट तक चलीं ओम बिरला ने बताया कि सांसद, गौरव गोगोई, द्वारा पेश किए गए मंत्रिपरिषद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा 8 अगस्त, 2023 को शुरू हुई और 10 अगस्त, 2023 को प्रधान मंत्री के उत्तर के साथ समाप्त हुई यह चर्चा 19 घंटे 59 मिनट चली और इस चर्चा में 60 सदस्यों ने भाग लिया  बिरला ने आगे बताया कि यह प्रस्ताव अस्वीकृत हुआ ओम बिरला ने यह भी बताया कि सत्र के दौरान 20 सरकारी विधेयक पेश किये गये और 22 विधेयक पारित किये गये।

Read also-हिमाचल प्रदेश,बादल फटने के बाद कम से कम दो लोगों की मौत,तीन की तलाश जारी

उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान 50 तारांकित प्रश्नों का मौखिक उत्तर दिया गया 9 अगस्त, 2023 को कार्यवाही में सूचीबद्ध सभी 20 तारांकित प्रश्नों का उत्तर मौखिक रूप से दिया गया। साथ ही, नियम 377 के तहत कुल 361 मामले उठाए गए अध्यक्ष महोदय ने सदन का ध्यान आकृष्ट किया कि लोक सभा की विभागों से सम्बद्ध स्थायी समितियों ने 65 प्रतिवेदन प्रस्तुत किए । सत्र के दौरान, निदेश 73क के अधीन 45 वक्तव्य दिए गए और संसदीय कार्य के संबंध में संसदीय कार्य मंत्री द्वारा दिए गए तीन वक्तव्यों सहित कुल 50 वक्तव्य दिए गए अध्यक्ष महोदय ने सभा को बताया कि कुल 1209 पत्रों को सदन के पटल पर रखा गया  17वीं लोक सभा के बारहवें सत्र के दौरान सभा की उत्पादकता 45 प्रतिशत रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *