आम आदमी पार्टी का प्रदेश में कुनबा लगातार बढ़ रहा है। इस कड़ी में बुधवार को भिवानी की जिला परिषद की पूर्व चेयरपर्सन सुनीता रानी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मॉडल से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रभारी एवं राज्य सभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने उन्हें पटका और टोपी पहना कर पार्टी ज्वाइन करवाई।
डॉ. गुप्ता ने कहा कि अच्छी और ईमानदार छवि के नेताओं का आम आदमी पार्टी में स्वागत है। उन्होंने ये भी कहा कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी प्रदेश की नंबर वन पार्टी बनेगी। पूर्व चेयरपर्सन सुनीता रानी ने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, वे इसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter Watch live Tv.
