दिल्ली (साहिल भांबरी): दिल्ली पुलिस और जम्मू कश्मीर पुलिस ने जॉइंट ऑपेरशन कर बड़ी कार्यवाई की है। आतंकी संगठनों को फंडिंग करने वाला हवाला ऑपरेटर मोहम्मद यासीन को गिरफ्तार किया है। यासीन लश्कर ए तैयबा और अल बद्र (Al badr) जैसे आंतकी संगठनों को फंडिंग करता था। यासीन दिल्ली के मीना बाजार में कपड़े का कारोबार करता था। फिलहाल अब्दुल हमीद के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और जम्मू कश्मीर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए शुक्रवार काे एक हवाला ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी मोहम्मद यासीन है जो कि दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके का रहने वाला है। यासीन कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले लश्कर-ए-तैयबा और अल बद्र जैसी प्रतिबंधित संगठनों को फंडिंग करता था।
पुलिस ने बताया कि 18 अगस्त को सेंट्रल एजेंसी और जम्मू-कश्मीर पुलिस को सूचना मिली की दिल्ली के मीना बाजार का एक शख्स आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आतंकियों को फंडिंग कर रहा है। दिल्ली में कपड़े का एक प्रतिष्ठान चला रहा है और दिल्ली से ही आतंकियों की फंडिंग को ऑपरेट करता है। दरअसल 17 अगस्त को जम्मू कश्मीर के अब्दुल हमीद मीर को 10 लाख रुपये दिए थे। इस मामले में जम्मू एंड कश्मीर पुलिस ने 18 अगस्त को पूंछ बस स्टैंड से अब्दुल हमीद मीर को 10 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया था। इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दिल्ली से यासीन को गिरफ्तार किया। इसके पास से 7 लाख रुपए भी बारामद किए गए।
Read also: अगले 2 से 3 दिन में CBI मुझे गिरफ़्तार कर लेगी -मनीष सिसोदिया
पूछताछ में उसने बताया कि साउथ अफ्रीका से पैसे मुंबई और सूरत आता था। जिसके बाद इन राज्यों से हवाला के जरिये पैसा दिल्ली भेजा जाता था। यासीन इस हवाला चेन का दिल्ली लिंक था। दिल्ली से इन पैसों को अलग-अलग कुरियर के माध्यम से जम्मू-कश्मीर भेज देता था। हाल ही में उसे साउथ अफ्रीका से हवाला के माध्यम से 34 लाख रुपये मिले थे। जिसमें से उसने 17 लाख रुपये अलग-अलग कुरियर द्वारा जम्मू-कश्मीर के आतंकी ऑपरेटिव को भेजा था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
