(प्रणय शर्मा): दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है नई शराब नीति में हुए घोटाले के बाद अब डीटीसी बस घोटाले में एलजी ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार के हर मंत्रालय में करप्शन मौजूद है।
दिल्ली में केजरीवाल सरकार के लिए परेशानी बढ़ती जा रही है शराब नीति को लेकर पहले ही सीबीआई और ईडी की जांच चल रही है। और अब दिल्ली सरकार के डीटीसी बस खरीद मामले भी उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने सीबीआई की जांच के आदेश दे दिए हैं। बीजेपी ने इस मामले में जांच की अपील साल 2018 में की थी, बीजेपी लगातार इस मामले में सीबीआई के द्वारा जांच की मांग कर रही थी आखिरकार एलजी ने इसके जांच के आदेश दे दिए हैं।
बीजेपी के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने सबसे पहले इस मामले को विधानसभा में उठाया था विजेंद्र गुप्ता के द्वारा ही 2018 में एलजी को इस मामले में जांच के लिए अर्जी भी दी गई थी विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया है कि डीटीसी बस खरीद घोटाले में केजरीवाल सरकार ने करोड़ों का घोटाला किया है।
Read also: दिल्ली में ATM ठगी गिरोह का पर्दाफाश, ATM कार्ड बदलकर हजारों रुपए का करते थे सफाया
विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को लेकर केजरीवाल सरकार को घेरा है कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि वह इस मामले को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रही थी कांग्रेस पार्टी का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि जल्दी जांच के जरिए आरोपियों को सजा मिलेगी।
आम आदमी पार्टी की सरकार अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर चुकी है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह किसी भी जांच से नहीं डरते हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि अब सीबीआई इस मामले में जांच करेगी तो क्या कुछ तथ्य सामने निकल कर आते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
