दो राज्यों के विधानसभा चुनाव बिल्कुल दहलीज़ पर है तो ऐसे में राजनीतिक पार्टियां गुरूद्वारों में नतमस्तक होती दिखाई दे रही है। इसी बीच आज प्रधानमंत्री मोदी अमृतसर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी अमृतसर के ब्यास स्थित राधा स्वामी सत्संग डेरे में दिखाई दिए। जहां पीएम मोदी ने डेरा ब्यास मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डेरा ब्यास में पंहुचकर वहां कि स्थितियों का जायजा लिया। साथ ही सत्संग हाॅल, लंगर भवन सहित कई स्थानों का अवलोकन किया। इस दौरान वह वहां मौजूद डेरा अनुयायियों से भी रुबरू हुए। उनके साथ डेरा मुखी बाबा गुरिंदर भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डेरा की व्यवस्थाओं, परंपराओं की जानकारी ली। वहां की सुविधाओं की तारीफ की।
Read Also – वाराणसी के काशी स्टेशन को मिलेगी नई पहचान, रेल मंत्री बोले – काशी और भव्य दिखेगी
विशेष बात है कि प्रधानमंत्री मोदी और बाबा गुरिंदर की इस मुलाकात को सियासी मायनों से देखा जा रहा है। पीएम मोदी का हिमाचल प्रदेश का दौरा है । इस दौरान वह आज हिमाचल प्रदेश के जिले सुंदरनगर में रैली करेंगे और 3 बजे सोलन में जनसभा को संबोधित करेंगे। तो ऐसे में पीएम मोदी पंजाब का अमृतसर में बाबा गुरिंदर सिंह से मिलने की वजह हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधानसभा चुनाव बताएं जा रहें है ।
राधा स्वामी सत्संग को डेरा बाबा जयमल सिंह के नाम से भी जाना जाता है। यह अमृतसर से लगभग 45 किलोमीटर ब्यास शहर में स्थित है। देश भर में और खासकर पजांब , हरियाणा व हिमाचल प्रदेश में इनके लाखों भक्त हैं ।
Himachal Pradesh Assembly Elections,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
