(देवेंद्र शर्मा) पंचायत चुनाव में हारे प्रत्यासी का रोहतक जिले के चिड़ी गांव में ग्रामीणों ने 2 करोड 11 लाख व एक बड़ी गाड़ी देकर सम्मानित किया, यही नहीं हारे हुए प्रत्याशी को फूल माला नोटों की माला व ढोल बाजे के साथ सम्मानित किया गया। यही नहीं इस दौरान पहुंची खाप पंचायतों ने भी सम्मानित करने का निर्णय लिया है और खाप पंचायतों में महत्वपूर्ण पद देने की भी घोषणा की है। गौरतलब है कि रोहतक जिले के चिड़ी गांव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के विधानसभा कीलोई का पहला गांव है जिसमें धर्मपाल नाम के व्यक्ति ने सरपंच पद का चुनाव लड़ा था जो 66 वोटों से हार गए।पंचायत चुनाव
रोहतक जिले का चिड़ी गांव पूरे देश में आज चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि यहां पर 12 नवंबर को हुए पंचायत चुनाव में हारने के बाद भी एक प्रत्याशी का ढोल बाजे के साथ सम्मान किया गया, यही नहीं ग्रामीणों ने अपनी जेब से पैसे इकट्ठा कर 2 करोड़ 11 लाख रुपए नगद वह एक बड़ी गाड़ी भी सम्मान स्वरूप भेंट की है। इसके पीछे ग्रामीणों का कहना है कि गांव में भाईचारा बना रहे और प्रत्याशी का हौसला न टूटे इसलिए यह सम्मान किया गया है।
Read Also – बुर्ज खलीफा पर छाया फिल्म भेड़िया का ट्रेलर
वहीं चुनाव में हारे प्रत्याशी धर्मपाल का कहना है कि ग्रामीणों का यह सम्मान देखकर वह हारे नहीं बल्कि उन्होंने जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि जीते हुए प्रत्याशी से भी उन्हें कोई द्वेष नहीं है और वह चाहते हैं कि अब गांव में समान विकास हो उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का यह सम्मान देखकर वह बेहद खुश है।
वही सम्मान समारोह में आए खाप प्रतिनिधि भलेराम का कहना है वो कि 485 गांव का खाप प्रधान है और वह घोषणा करते हैं कि धर्मपाल को खाप पंचायत में बड़ा पद दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि खाप पंचायतें भी धर्मपाल को सम्मानित करेगी। गौरतलब है कि 12 नवंबर को रोहतक जिले के चिड़ी गांव में हुए पंचायत चुनाव में धर्मपाल 66 वोटों से गांव के ही नवीन दलाल से हार गए थे।
Chunav harne par mile 2 crore,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
