(प्रियांशी श्रीवास्तव ): दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए की हो रही वोटिंग के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि अरविंद केजरीवाल ने अपना वोट डाल दिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल अपने पूरे परिवार के साथ पोलिंग बूथ पर वोट करने के लिए पहुंचे थे। सीएम के साथ उनके माता पिता भी मौजूद दिखे। साथ ही उनके बेटे औऱ बेटी भी वोट करने के लिए गए हुए थे। सीएम अरविंद केजरीवाल पूरे परिवार के साथ पहुंचे जहां सभी ने अपना-अपना मतदान किया। सभी ने अपना वोट करने के बाद उंगली में लगी स्याही को भी दिखाया है। MCD delhi election,
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने सभी लोगों से वोट करने की अपील भी की। इतना ही नहीं सीएम केजरीवाल ने कहा कि सरीफ लोगो को वोट दे, अच्छे लोगो को वोट दे, दिल्ली की सफाई करनी है कट्टर ईमानदार पार्टी को ही वोट दे।
Read also:MCD चुनाव के बीच डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने की दिल्लीवासियों से वोटिंग की अपील
दिल्ली में नगर निगम के चुनावों के लिए आज यानी 4 दिसंबर 2022 को वोट डाले जा रहे है । दिल्ली में MCD चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक वोटिंग होगी। इस दौरान निगम के 250 वार्डों पर वोटिंग होगी। वहीं इस बार राज्य चुनाव आयोग ने दिल्लीवासियों की सुविधा की लिए एक नई पहल की है। इसमें मात्र कुछ ही सेकेंड्स में मतदाता घर बैठे मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
