(अंकित ठाकुर): हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एचटेट की परीक्षा 3 व 4 दिसम्बर को नकल रहित आयोजित हुई है। सीसीटीवी कैमरे व अन्य चाकचौबंद व्यवस्था के बीच यह परीक्षा आयोजित हुई। बोर्ड के इतिहास में यह पहला मौका था। जब नकल रहित परीक्षा हुई। बोर्ड चैयरमेन वीपी यादव व सचिव कृष्ण कुमार ने सरकार का आभार प्रकट किया है कि सरकार ने इस मामले में अधिकारियों को जो आदेश दिए थे वे फलीभूत हुए।
बोर्ड चैयरमेन डॉ वीपी यादव ने कहा कि बोर्ड ने अपना काम किया और सरकार से जो आदेश प्राप्त हुए उनका सही प्रकार से अनुशासन पूर्वक कार्य किया और अधिकारियों ने बोर्ड का पूरा सहयोग किया जिसकी बदौलत एक भी नकल का मामला सामने नही आया है। उन्होंने यह भी बताया कि बोर्ड की वेबसाइट पर आंसर की डाली जा चुकी है। आंसर की में देखकर अगर किसी परीक्षार्थी को कोई आपत्ति है तो वह 3 दिन में अपनी आपत्ति फीस सहित बोर्ड में दर्ज करवा सकता है। अगर उसकी आपत्ति ठीक हुई तो उसकी फीस लौटा दी जाएगी। वही बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने भी सरकार का धन्यवाद किया है ।
Read also:पीएम ने डाला वोट, इलेक्शन कमीशन को किया धन्यवाद
बोर्ड के जॉइंट सचिव पवन कुमार ने बताया कि जिस प्रकार से एचटेट की परीक्षा नकल रहित हुई है उसी प्रकार से सेकंडरी व सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा भी नकल रहित होंगी। जिसके लिए बोर्ड ने नायाब तरिके निकाल लिए है। बच्चो को पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। पढ़ कर के ही अपना भविष्य बना सकते है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
