गहरे बोल्ड काजल से आपकी आँखें दिखती है और भी आकर्षित, खींच सकती है कईयों का ध्यान

स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए लड़कियां तरह-तरह के ब्‍यूटी ट्रीटमेंट आजमाने के लिए तैयार रहती हैं। हमारे देश में जहां हल्‍दी, बेसन और दूध जैसे खाद्य पदार्थों को सुंदरता निखारने के लिए उत्‍तम माना गया है। वहीँ आप कुछ प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी आसानी से बिना किसी ताम झाम के सुंदर दिख सकती है। ज्यादातर ये माना जाता है कि आप अधिक मेकअप करती है तभी सुंदर दिख सकती है लेकिन बात इसके पूरी तरह से विपरीत है। ज्यादातर मेकअप से आपकी स्किन खराब होने के साथ- साथ नेचुरल ग्लो को भी एक समय पर खत्म कर देता है। जिसके बाद आप बिना मेकअप के रह ही नहीं पाती है।

लेकिन आपको बता दें स्किन केयर के साथ कम मेकअप में भी आप उतनी ही सुंदर दिख सकती है जितना कॉन्फिडेंट आप खुद को मेकअप के साथ महसूस करती है। दरअसल आपकी खूबसूरती आपके फीचर्स को उभारने पर ही होती है अगर आप सब पर ध्यान देकर खुद को तैयार करे वह आपको और भी बेहतरीन और सुंदर दिखाता है। हम बात कर रहे है उस फीचर्स की जिससे आप दुनिया के खूबसूरत होने का एहसास करती है जी हाँ वो है आपकी खूबसूरत आंखें। चलिए आँखों को और ज्यादा खूबसूरत बनाकर कैसे लग सकती है सुंदर ।

काजल का इस्तेमाल कर महिला अपने आँखों को अक्सर खूबसूरत बनाती है। आपके आँखों को आकर्षित बनाने के लिए काजल का इस्तेमाल किया जाता है। काजला एक क्रीमी उत्पाद है जिसके प्रयोग से आपकी आँखों में चमक आ जाती है। काजल न सिर्फ मेकअप के लिए जरूरी है बल्कि काजल में चिकित्सय गुण भी शामिल होते है। काजल आपकी आँखों को आराम भी पहुंचाता है। काजल आप अगर घर में बनाकर इस्तेमाल करती है तो ये आपको और अच्छा रिजल्ट देगा।

Read also: बिना किसी डाइटिंग झंझट के कुछ इस तरह मोटापे से पाए छुटकारा

काजल लगाने का सही तरीका

1.काजल लगाने से पहले क्लीन्ज़र से आपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ़ करे। जिससे काजल में किसी अन्य फेस प्रोडक्ट की मिलावट न हो पाए और वह आपकी आँखों में उभर कर लग सके।

2. काजल लगाते समय सावधानी का विशेष ध्यान रखे एक बार मर्ज होने पर वह फैल जाता जाता है जिसमे अगर आप दुबारा से उसे रिपीट करती है तब वह आपकी आँखों को फिनिश लुक नहीं दे पाता।

3.गहरे बोल्ड काजल से आपकी आँखें दिखती है और भी बड़ी। जिसका आकर्षण खींच सकता है कईयों का ध्यान।

4.आजकल काजल लगाने के भी बहुत से तरिके होते है ये आपकी आँखों और चहरें पर निर्भर करता है।

5.गहरा और बोल्ड काजल राउंड फेस पर अधिकांश अच्छा लगता है।

6.अगर आप चाहें तो काजल को लाइनर की तरह भी उपयोग कर सकती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *