आंधी हो या तूफान हर हाल में डटे रहने वाले हरियाणा के वो 14 लोग जो भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कदम पर कदम मिलाकर कन्याकुमारी से लेकर अब तक साथ रहे हैं और आगे भी रहने वाले हैं। हरियाणा के वो लोग जो भारत जोड़ो यात्रा में शुरूआत से लेकर अब तक हैं शामिल और आगे भी रहेंगे। Bharat jodo yatra 14 people,
हरियाणा के 14 लोग जो भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते आए है औऱ इतना ही नही अंत तक यानि कश्मीर तक साथ जाने वाले हैं तो आज हम उन्हीं लोगो के बारे में बताने जा रहे है उनका परिचय उनका 14 लोगो के अनुभव आपके साथ साझा कर रहे हैं….
प्रिंस मल्होत्रा- (रोहतक) सेवा दल से जुड़े वोलेंटियर है नेशनल ट्रेनिंग कैंप हापुड़ में प्रिंस मल्होत्रा को मेसेज मिला था की जिन्हे यात्रा से जुड़ना है वो अपना डाटा हमे सब्मिट करे और इसी के तहत प्रिंस मल्होत्रा कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा में जुड़े। प्रिंस मल्होत्रा ने कहा जिन लोगों को लगता था था की संवारकर बुलबुल पर उड़कर जाते है, दो हजार के नोट पर चिप है जो भी बाते उनके बारे में फेक कहीं गयी है सब डिलीट हो गई है।
प्रमोद सहवाग- जींद का कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी जिन्होने लगातार 22 सालो से कांग्रेस पार्टी के लिए काम किया । बताया कि तकरीबन 9 प्रदेशों से भारत जोड़ो यात्रा में रहे है कन्याकुमारी से शुरू किया तब जूते पहने थे। मगर 3-4 दिन के बाद जूते खोल दिए। 22 साल से कांग्रेस के लिए काम कर रहा हूं। मेरे पिता सीएम थे वो अलग चीज है। मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं। जब मेरा लीडर चल रहा हो देश के लिए तो मेरा कर्तव्य है उनके साथ चलना, उनको आगे बढ़ाना।
प्रिया अग्रवाल – वीर चक्र शशहीद रंधीर की पुत्रवधू भिवानी से है इन्हे हुडडा ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए कहां भिवानी (हरियाणा) से यात्रा में शामिल होने आईं प्रिया ग्रेवाल फौजी परिवार से आती हैं। ससुर सूबेदार रणधीर सिंह कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए थे। उन्हें शहादत के बाद वीरचक्र से नवाजा गया। प्रिया बताती हैं, पति भी फौज में थे, लेकिन उनका निधन हो चुका है। दो बेटों को घर में छोड़कर आई हूं। कन्याकुमारी से चलने के दौरान हमने स्ट्रीम गर्मी का सामना किया और अब ठंड का मौसम है। राहुल गांधी के जोश को देखकर सब थकान उतर जाती है। फिट रहने के लिए खाने की डाइट का पूरा ध्यान रखते हैं। कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन वाले खाने पर ज्यादा फोकस होता है।
गदीप सिंह- जिला अंबाला से हैं किसान परिवार से है छात्र संगठन से इन्होने अपनी राजनीती की पारी में कदम रखा भारत जोड़ो यात्रा में शामिल रहे हुड्डा के सह में भारत
सुनीता – ये रोहतक से है कांग्रेस सेवा जल की वाइस प्रेसीडेंट है इन्होंने कहा कि जो फायदा हमें भारत जोड़ो यात्रा से मिले वो कही औऱ नही मिल सकते है ।
एडवोकेट शौर्यवीर सिंह- हु्डडा को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल करने के लिए धन्यवाद कहा।
रेखा कश्यप- कुरूक्षेत्र से है भारत जोड़ो यात्रा मे शामिल है।
विशाल चौधरी- हरियाणा से जो कि एक बाक्सर है जिला रोहतक से आते है।
प्रदीप कुमार – जिला कैथल से हैं ये भी किसान परिवार से आते है । इन्होंने ने बीजेपी के खिलाफ कई बाते कही राहुल गांघी के साथ इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहता हूं जिसकी अनुमति हु्डडा जी ने दी ।
राहुल राव- अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत छात्र राजनीती से की एनएसयुआई के पद पर भी काम कर चुके हैं मौजूद में भारतीय युवक कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष हैं।
सुशील दानक – जिला चरखी दादरी से है कांग्रेस एसोशिएसन के अध्यक्ष हैं साथ ही एक मजदूर संगठन भी चलाते हैं शुशील दानक (चरखी दादरी) कांग्रेस एस सी सेल के जिला अध्यक्ष है और साथ में एक मजदूर संगठन भी चलाते है, शुशील दानक ने कहा जिस तरीके से भारत जोड़ो यात्रा चली ठीक इसी प्रकार की यात्रा राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी ने भी नमक कानून के खिलाफ की थी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा की 8 साल की बीजेपी की सरकार में आये दिन दलित और आदिवासियों के ऊपर अत्याचार बढ़ते जा रहे है, कांग्रेस की जब सरकार थी तब देश में अमन सुख और शांति थी।
परमजीत सिंह पम्मी -ये रोहतक जिले से हैं इन्हे यूथ कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया राहुल गांघी जो महंगाई की लड़ाई लड़ रहे है हम उनके साथ है आंधी तुफान कुछ भी आ जाए ।
Read also:धर्म परिवर्तन की सूचना पर झज्जर में हड़कंप, बजरंग दल और ईसाई हुए आमने-सामने
विजेंद्र सांगवान (रोहतक) सेवा दल के वोलेंटियर रूप में भरता जोड़ो यात्रा में शामिल हुए विजेंद्र सांगवान ने कहा वह प्रदेश नेतृत्व, केंद्रीय नेतृत्व कांग्रेस के बिच में रहे है उन्होंने राहुल गाँधी को शुरू से आखिरी तक देखा हैं वह भारत का भविष्य है और उनके हाथों में हमे भारत का भविष्य उज्वल होते दिख रहा है।
अभिनव शर्मा – शर्मा सोनीपत से हैं पद यात्रा के रूप में इस यात्रा की शुरूआत हुई थी लेकिन ये अब ऐतिहासिक पद यात्रा बन गई है बेरोजगारी , महगांई नफरत को हम प्रेम में बदलने का काम करेंगे। भाईचारे के संदेश के साथ इस यात्रा में आगे भी चलेंगे ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

