हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का आज दूसरा दिन,कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक की यात्रा में हरियाणा के 14 लोग हुए शामिल

Bharat Jodo yatra, हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का आज दूसरा दिन,कश्‍मीर से ......

राजनीतिक माहौल की काया पलट के रूप में चल रहीं भारत जोड़ो यात्रा ने पार्टियों के बीच हल चल बढ़ा दी है। हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का आज दूसरा दिन है। नूह के मलब गांव से सुबह 6 बजे से यात्रा की शुरुआत हुई। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के साथ हरियाणा में पहुंचे हैं तब से ही राहुल गांधी अलग-अलग लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के पत्र का जवाब देते हुए तंज भी कसा है, राहुल गांधी ने कहा है  कि मुझे पत्र लिखा की कोरोना आ रहा है यात्रा बंद करो। अब यात्रा को रोकने के लिए बहाने बनाए जा रहे हैं। बहाने बन रहे हैं मास्क पहनों, यात्रा बंद करो कोरोना फैल रहा है। ये सब बहाने हैं, ये भारत की सच्चाई से डर गए हैं।        Bharat Jodo yatra,

राहुल गांधी के साथ हरियाणा के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं। वहीं नूंह में पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पहुंचे दीपेन्द्र हुड्डा ने केन्द्र सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर केन्द्र सरकार को केवल भारत जोड़ो यात्रा ही क्यों दिखती है। जय राम रमेश और पवन खेड़ा ने भी राहुल की यात्रा को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री के पत्र जारी करने पर सवाल खड़े किये हैं। साथ ही ये भी कहा कि सरकार गाइड लाइंस जारी करे हम उसका पालन करेंगे। बता दें भारत जोड़ो यात्रा में कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी तक की यात्रा में हरियाणा के 14 लोग शामिल हैं। जो कन्‍याकुमारी से चले हैं और कश्‍मीर तक जायेंगे। इन लोगों ने अपने अनुभव बताये और कहा कि राहुल गांधी के बारे में जो गलत छवि देश की जनता के सामने पेश की गई थी वो अब सब डिलीट हो गई है।

वहीं केंद्र में मंत्री और हरियाणा फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने कोरोना संकट के बीच हरियाणा से गुजर रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा है। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन होना चाहिए।

Read also: धर्म परिवर्तन की सूचना पर झज्जर में हड़कंप, बजरंग दल और ईसाई हुए आमने-सामने

वहीं हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा यदि कोरोना की लहर फिर से आती है तो हरियाणा उससे लड़ने के लिए पूरे तरीके से तैयार है। हरियाणा की तैयारी पूरी है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कोरोना से लड़ने के प्रदेश के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन व दवाईयां है। उन्होंने हर हस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था करवा दी है। यदि केंद्र की कोई गाइडलाइन आती है तो उसका पालन प्रदेश में करवाया जाएगा। वहीं उन्होंने लोगों के लिए कहा कि कोरोना से बचने के लिए मास्क व दो गज की दूरी का स्वंय पालन करने की जरूरत है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Bharat Jodo yatra,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *