टीवी पर आने वाले क्राइम शो के एक एपिसोड को लेकर काफी ज्यादा विरोध देखने को मिल रहा है, लोग इस शो का बॉयकाट करने की मांग करने लगे है। श्रद्धा मर्डर केस से हर कोई परिचित है। दरअसल क्राइम शो का लेटेस्ट एपिसोड श्रद्धा मर्डर केस पर बेस्ड है जो अभी हाल ही में हुई घटना है। लेकिन एपिसोड में इस केस का मेन सस्पेक्ट आफताब को एक हिन्दू लड़के के रूप में दिखाया गया है जिसका नाम मिहिर है और पीड़ित श्रद्धा को क्रिश्चियन जिसका नाम अन्ना फर्नांडिस (ईसाई) रख दिया है। आरोप लगा रहे लोगों का कहना है इस चैनल ने धर्म बदलकर अपनी दूषित मानसिकता को दर्शाया है।
इस स्प्ताह टेलीकास्ट होने वाले इस क्राइम शो पर आफताब – श्रध्दा मर्डर केस बेस्ड एक एपिसोड दिखाया गया है। जिसमें श्रद्धा वाकर का नाम बदलकर अन्ना फर्नांडिस किया गया है। वहीं श्रद्धा का हत्या करने वाले उसके बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला को एक हिंदू लड़के जिसका नाम मिहिर है के नाम से दिखाया गया है। वहीं एपिसोड में ये भी दिखाया गया है की दोनों मंदिर में जाकर शादी करते है। वहीं इसमें मिहिर की मां को काफी ज्यादा हिन्दू रीती रिवाज मानने वाली दिखाया गया है। वहीं बाकि सारी चीजों को ठीक वैसे ही दिखाया गया है जैसा की श्रद्धा मर्डर केस में हुआ था। सिर्फ एपिसोड में धर्म और जगह को बदल दिया गया है। वहीं इस एपिसोड में ये भी देखने को मिलता है कि मिहिर, अन्ना के शरीर को कई टुकड़ों में काटकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में फेंक देता है।
वहीं अब इस शो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा बवाल देखने को मिल रहा है। लोगों ने सोशल मीडिया पर शो को बॉयकाट करना शुरू कर दिया है। और अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोगों का कहना है की इस शो ने गुनाहगार के धर्म को बदलकर इस केस के तथ्यों और चरित्रों के साथ खिलवाड़ किया है। इसे बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों का कहना है कि चैनल के अंदर असली गुनहगार का नाम लेने की हिम्मत नहीं है। वहीं लोग अलग-अलग तरीके से अपने गुस्से को जाहिर कर रहे हैं।
बात दें की श्रद्धा मर्डर केस एक बहुत ही चर्चित केस था। जिसने पुरे देश को झकझोर कर रख दिया था। जिसकी जांच अभी भी चल रही है। 18 मई 2022 को आफताब पूनावाला नाम के शख्स ने अपनी 26 साल की प्रेमिका श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी। और उसके शव को कई टुकड़ों में काटकर एक बड़े फ्रिज में रख दिया था। और 18 दिनों तक एक-एक करके उसके टुकड़े जंगल में फेकता रहा। और इन दिनों बदबू को हटाने के लिए अगरबत्ती का इस्तेमाल करता रहा।
Read more:- यमुनानगर में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े महिला को किडनैप करने की कोशिश की गई
बता दें की पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में आफताब ने खुलासा किया था की उसने वारदात से पहले अमेरिकी क्राइम शो डेक्स्टर समेत कई क्राइम मूवीज और शोज देख कर मदद ली थी। वहीं खून को साफ करने के लिए इंटरनेट पर काफी सर्च किया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
