बचपन में स्किपिंग रोप तो सबने की होगी। लेकिन बढ़ती उम्र और व्यस्त दिनचर्या के बीच लोग इससे दुरी बना लेते हैं। स्किपिंग रोप सेहत के लिए कितना अच्छा है ये बताने की जरूरत तो है नहीं, लेकिन स्किपिंग रोप से अजब गजब खेल करने वाले भी यहां मौजूद है। अपने साइकिल तो जरूर चलाई होगी और स्किपिंग भी जरूर ही किया होगा या किसी को करते हुए देखा होगा। लेकिन आपने साइक्लिंग और स्किपिंग दोनों साथ में करते हुए शायद ही देखा होगा। लेकिन सोशल मीडिया पर आपको हर तरीके के लोग मिल जाएंगे। अगर कोई रस्सी कूदे वो भी साइकिल चलते समय तो कैसा लगेगा। सुनने में थोड़ा उटपटांग लगेगा लेकिन यह सच है। इन दिनों एक वीडियो एक वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की साइकिल चलते हुए स्किपिंग भी कर रही है। अगर अपने अभी तक इस वीडियो को नहीं देखा तो यह जरूर देखें………
View this post on Instagram
बता दें की यह वीडियो 28 दिसम्बर को सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ था जिसके बाद से इसका काफी ज्यादा व्यूवर्स हो चुके है। और यह वीडियो बहुत वायरल भी रहा है। इस वीडियो में एक लड़की साइकिल चला रही है और साथ ही स्किपिंग रोप का भी इस्तेमाल कर रही है। वह बड़ी सरलता के साथ संतुलन बनाते हुए साइकिल चलाते-चलाते रस्सा भी कूदने लगती है। इस दौरान युवती पैडल मारते हुए रस्से को साइकिल के अगले पहिए के आगे फेंकती है, साइकिल के आगे बढ़ने के साथ रस्सा पीछे जा जाता है, जिसे वह फिर खींच लेती है। वह लगातार यह प्रक्रिया दोहराती है, जो रस्सा कूदने जैसा ही है। कुल मिलाकर सारा खेल टाइमिंग और संतुलन का है।
Read also: कानपुर चिड़ियाघर में शावक बाघ का नाम रखा गया रवीना, एक्ट्रेस ने जताई ख़ुशी
हालाँकि ये काफी प्रेक्टिस वाला स्टंट है। नहीं तो आप पर यह भारी भी पड़ सकता है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल iamsecretgirl023 नाम के इंस्टा आईडी से शेयर किया है। जहाँ वो अपने स्टंट वीडियो शेयर करती रहती है वहीं इस आईडी पर लगभग 7 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है वही इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
