(अमन पांडेय ) महंगाई की मार झेल रहे पड़ोसी देश पाकिस्तान के हालात बिगड़ते जा रहे है। आपको बता दें की पाकिस्तान में आटे की कीमतें आसमान छू रही है। आटे के सब्सि़डी वाले पैकेट पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे है। सिंध प्रांत में सब्सिडी वाला पैकेट पाने की कोशिश में एक व्यक्ति की जान चली गई है। बाजार में आटा सरकारी दर से दोगुने से भी अधिक कीमत पर बिक रहा है जिससे आम आदमी के लिए रोटी का जुगाड़ कर पाना मुश्किल हो रहा है। पाकिस्तान में आटे को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। आटे की कीमत पड़ोसी देश में अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गई है। बाजार से आटा खरीदना लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि सरकार की ओर से अब सब्सिडी वाले आटा का स्टॉक समाप्ता हो चुका है।
रविवार को पाकिस्तान के अलग अलग हिस्सों में सरकार की ओर से सब्सिडी वाले आटे के पैकेट बाजार की तुलना में कम कीमत पर आम नागरिकों में बांटे गए। इसे लेने के लिए भी लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और देश में सब्सिडी वाले आटे के पैकेट पाने का कोशिश में उमड़ी भीड़ की वजह से तीन हादसे हुए जिनमें कई लोग घायल हो गए है। पाकिस्तान में आटे की बढी कीमतों की वजह से किस तरह के हालात बन गए हैं, इसे तीन हादसों से समझा जा सकता है। सब्सिडी वाला आटा का पैकेट पाने की कोशिश में सिंध के मीरपुर खास में एक वाहन पर आटे के पैकेट लेकर कुछ लोग पहुंचे । कम कीमत पर आटे के पैकेट पाने की कोशिश में बड़ी संख्या में लोग जुट गए।
लोग वाहन के पीछे पीछे दौड़ते नजर आए। आटे का पैकेट कम कीमत में प्राप्त करने के लिए हर कोई कोशिश कर रहा था। वाहन पर आटे का पैकेट कम कीमत पर प्राप्त करने के लिए हर कोई कोशिश कर रहा था। वाहन पर आटे के पैकेट सीमित हा थे। हालात भगदड़ जैसे बन गए और एक व्यक्ति गिर कर घायल हो गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा कि मृतक 45 साल का था और उसके छह बच्चे हैं। वह अपने परिवार के लिए कम कीमत में आटे जुगाड़ करने की कोशिश में था। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत में सब्सिडी वाले आटे का स्टॉक मार्केट में खत्म होने की खबर है।
Read also: शीतलहर से जूझ रही दिल्ली में कोल्ड अटैक का वार
खैबर पख्तूनख्वा में लोग आटे के लिए सरकारी दुकान की तलाश करते नजर आए जहां आटे का पैकेट 1200 रुपए में मिलता हो खुले बाजार में आटे के 20 किलो वाले पैकेट की कीमतें 3100 रुपए तक पहुंच गई है। ये आलम तब है जब सरकार की ओर से आटे के पैकेट की कीमत 1200 रुपए निर्धारित का गई है। बलूचिस्तान में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं।सब्सिडी वाले आटेके पैकेट पाने की कोशिश में लोग लड़ते नजर आए। पाकिस्तान सरकार के लिए बढती महंगाई पर लगाम लगा पाना मुश्किल होता नजर आ रहा है। आटे साथ ही अन्य वस्तुओं के दाम भी आसमान छू रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
