(प्रणय शर्मा): बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भगवंत मान की सरकार पर हमला बोला है, सिरसा ने आरोप लगाया है कि हाल ही में बलबीर सिंह को सरकार में मंत्री बनाया गया है जबकि वह गंभीर मामले में आरोपी है।
बीजेपी का भगवंत मान की सरकार पर हमला लगातार जारी है ताजा मामला पंजाब सरकार में नियुक्त हुए नए मंत्री को लेकर है बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह ने आरोप लगाया है कि भगवंत मान की सरकार में मंत्री बलबीर सिंह गंभीर मामले में दोषी हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर है। आम आदमी पार्टी का चरित्र इसी बात से पता चलता है कि वह ऐसे ही व्यक्तियों को अपने मंत्रिमंडल में जगह दे रखते हैं जो गुनहगार हैं। आपको बता दें बलबीर सिंह आम आदमी पार्टी के विधायक हैं जिन्हें हाल ही में पंजाब सरकार में मंत्री बनाया गया है।
मनजिंदर सिरसा ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार में अपराधियों के लिए पूरी जगह है उन्होंने कहा फौजा सिंह को मंत्री पद से हटाया गया है उन पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। लेकिन उसके बावजूद उन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी गई और आखिरकार विपक्ष के दबाव के चलते उन्हें अपने पद को छोड़ना पड़ा लेकिन दोबारा से मंत्रिमंडल में ऐसे ही अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को जगह मिली है।
Read also: AAP का बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन- कहा दिल्ली के उपराज्यपाल BJP के एजेंट बनकर कर रहे काम
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि भ्रष्टाचार को खत्म करने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी अपने सिद्धांतों से भटक चुकी है फिर चाहे बाद पंजाब की हो या फिर दिल्ली की बीजेपी का यह भी आरोप है की पंजाब में भगवंत मान खुद कोई भी फैसला नहीं ले पा रहे हैं सारे फैसले दिल्ली से लिए जाते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

