(प्रदीप कुमार): दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज संपन्न हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने समापन भाषण में पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कई अहम बातें कही हैं। दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हो गई पीएम मोदी ने बैठक के समापन सत्र को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया है।
कार्यकारिणी बैठक संपन्न होने के बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी के भाषण और बैठक को लेकर जानकारी दी। बैठक में पीएम मोदी ने कहा है कि भारत का सबसे अच्छा युग आ रहा है, हमें इसके विकास के लिए खुद को समर्पित करने की जरूरत है। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा अब केवल राजनीतिक आंदोलन नहीं बल्कि सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों को बदलने के लिए काम करने वाला एक सामाजिक आंदोलन भी है।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पीएम मोदी के संबोधन की जानकारी देते हुए बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, ”प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन प्रेरक भी था, दिशा दर्शक भी था और नई राह दिखाने वाला था। उन्होंने कहा कि अपने जीवन का क्षण-क्षण भारत की विकास गाथा में लगाएं। इस ‘अमृत काल’ को ‘कर्तव्य काल’ में परवर्तित करने से ही देश को आगे ले जाया जा सकता है।” फडणवीस ने आगे बताया कि, ”प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आकांक्षी जिलों के विकास में भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं की भूमिका हो। इसके अतिरिक्त हमारे सभी राज्य एक दूसरे के साथ समन्वय बढ़ाते हुए भावनात्मक रूप से जुड़ें।
बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से हमने बेटी बचाओ अभियान को सफल बनाया उसी प्रकार से धरती बचाओ अभियान भी चलाना होगा। बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि फर्टिलाइजर की अधिकता के कारण जलवायु परिवर्तन और धरती माता पर पड़ने वाले परिणामों को कम करने की आवश्यकता है। पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को खूब मेहनत करने के लिए कहा है और ये नसीहत दी कि वो बेवजह बयानबाजी से बचें। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सभी तबकों तक पहुंच बढ़ाने को कहा है।
Read also: नेता प्रतिपक्ष रामवीर बिधूड़ी ने राशन के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा
खबर है कि बैठक में पीएम मोदी ने कहा है कि बीजेपी सभी तबकों के बीच अपनी पैठ बढ़ाए खासतौर से मुस्लिमों के बीच जाए और प्रोफेशनल मुस्लिमों तक अपनी बात ठीक से पहुंचाएं। इसके अलावा बीजेपी के लोग मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयानबाजी ना करे।सूत्रों के मुताबिक पीएम ने ये भी कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता पसमांदा मुस्लिमों के बीच भी खासतौर से पहुंचे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
