25 जनवरी को फिल्म पठान रिलीज़ होने की कगार पर है। लेकिन उसको लेकर सियासत बढ़ती ही जा रही है। बता दें की शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का देश भर में विरोध हो रहा है जिसको लेकर हिन्दू संगठनों ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। इसी बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक ट्वीट किया है और जिसमें उन्होंने कहा है कि मुझे शनिवार-रविवार रात 2 बजे शाहरुख खान ने फोन किया था। नरेंगी हॉल में होने वाली पठान की स्क्रीनिंग को लेकर परेशान थे। मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है। हम इस बात का ध्यान रखेंगे की फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कोई विवाद न हो।
बता दें की इससे पहले असम के सीएम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था की वो फिल्म पठान नहीं देखेंगे। यहां तक उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा था की कौन हैं शाहरुख खान? मैं उनके या उनके किसी फिल्म के बारे में कुछ नहीं जानता। उन्होंने मुझे फोन नहीं किया है, लेकिन अगर वे कॉल करते हैं तो मैं इस मामले को जरूर देखूंगा। बता दें की सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होगी।
बता दें की 25 जनवरी को पठान फिल्म की स्क्रिनिंग होने वाली है जिसके विरोध में 20 जनवरी को गुवाहाटी के एक थिएटर में हिन्दू संगठनों ने पठान फिल्म का विरोध करते हुए वहां तोड़ फोड़ भी की थी यहां तक की फिल्म के पोस्टर भी जला दिये। वहीं उन्होंने मिडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा की राज्य के लोगों को असमिया फिल्म के बारे में चिंतित होना चाहिए न कि हिंदी फिल्मों के बारे में। जो दिवंगत निपोन गोस्वामी के डायरेक्शन में बनी असमिया फिल्म ‘डॉ. बेजबरुआ-पार्ट 2’ जल्द ही रिलीज होगी। जिसे लोगों को जरूर देखना चाहिए।
Read also: ‘सेल्फी’ का ट्रेलर रिलीज, अक्षय-इमरान की जोड़ी ने दिया कॉमेडी का जबरदस्त तड़का
बता दें की पठान फिल्म के गाने बेशरम रंग में दीपिका पादुकोण द्वारा पहने गए केशरिया रंग के कपड़े को लेकर काफी बवाल हुआ। वहीं सोशल मीडिया पर #boycottpathanmovie ट्रेंड में थी। वहीं विरोध करने वालों का कहना था की भगवा रंग हिंदू धर्म का प्रतीक है और दीपिका भगवा रंग के कपड़े पहन कर बेशरम रंग के बोल वाले गाने पर डांस कर रही हैं जो कि काफी आपत्तिजनक है। भगवा जैसे पवित्र रंग का प्रयोग बिकिनी के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसी को लेकर विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिन्दू संगठनों ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

