(अजित सिंह): सुरक्षा के लिहाज से आज नेशनल हाईवे पर भारी वाहनों का दिल्ली के अंदर प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। हाईवे पर बैरिकेड लगाकर ट्रैफिक पुलिस लगातार भारी वाहनों को रोक रही है ऐसा ही हमें 25 जनवरी की रात से भी देखने को मिलेगा। Delhi traffic advisory republic day
राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के रिहर्सल के मद्देनजर दिल्ली के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। देर रात से आज शाम तक भारी वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं हो सकते। वहीं यूपी से दिल्ली की ओर जा रहे भारी वाहनों को बॉर्डर पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से रोका जा रहा है। सुरक्षा के लिहाज से और दिल्ली में रूट डायवर्जन की वजह से दिल्ली यूपी बॉर्डर पर ट्रेफिक पुलिस समेत टीआई की मुस्तैदी देखने को मिल रही है। किसी भी भारी वाहन को दिल्ली में प्रवेश नहीं होने दिया जा रहा है।
Read also: समझिए क्यों पीएम मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर भारत से ब्रिटेन तक मचा हुआ है बवाल
नेशनल हाईवे पर आ रहे भारी वाहनों को बैरिकेडिंग कर पुलिस रोक रही है और उन्हें दिल्ली में दाखिल नहीं होने दिया जा रहा है। दोपहर के समय ट्रेफिक तमाम हाइवे पर खड़ी होकर सुरक्षा को देखते हुए भारी वाहनों को रोक रही है। वहीं इसी तरह 25 जनवरी की रात को भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा और गणतंत्र दिवस पर दोपहर बाद परेड खत्म होने के बाद रूट डायवर्जन के तहत वाहन चलते हुए नजर आएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
