इन दिनों ट्विटर, अमेज़ॉन, मेटा जैसी बड़ी टेक कंपनियों में कर्मचारियों के छंटनी बड़े स्तर पर हो रही है। वहीं जोमैटो ने अपनी कंपनी में नयी भर्ती का ऐलान किया है। जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने फ़ूड डिलीवरी फॉर्म में 800 जॉब ओपनिंग की बात कही है। लिंक्डइन के किये गए एक पोस्ट में गोयल ने बताया है की वैकेंसी 5 पदों के लिए है। चीफ ऑफ़ स्टाफ से लेकर सीईओ, जनर्लिस्ट, ग्रोथ मैनेजर, प्रोडक्ट ओनर, सॉफ्वेयर डेवलपमेंट मैनेजर।
बता दें की इससे पहले नवंबर में जोमैटो ने 3% कर्मचारियों की छंटनी की थी। वहीं जोमैटो के सीईओ ने लोगों से कहा है की उपयुक्त उम्मदवारों को इस जॉब प्रोफ़ाइल में टैग करें और प्रोफाइल के बारे में और अधिक जानकारी के लिए उन्हें ईमेल के माध्यम से संपर्क करें। वहीं पोस्ट के बाद लोगों ने भी अलग-अलग तरह के कमेंट किये हैं। किसी ने इसे ‘मार्केटिंग नौटंकी’ कहा तो वहीं किसी ने इसकी अनिश्चितता पर सवाल भी उठाये। इसे surety against layoff कहा।
बता दें की हाल के दिनों में कई सारे हाई प्रोफाइल लोग कंपनी से बाहर हुए हैं। इसके सहसंस्थापक और प्रौद्योगिकी अधिकारी गुंजन पाटीदार ने भी इस्तीफा दिया है, वहीं इसमें काम करने वाले और भी कई बड़े लोगों ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।
Read also:-हिमंता बिस्वा सरमा ने बताई 2 बजे रात की कॉल की कहानी
बता दें की अभी हाल ही में कंपनी ने अपने डिलीवरी एजेंटो से जुड़े कथित घोटाले का जिक्र किया था। जिसमें बताया गया था की उन्हें इसकी जानकारी है और वो इसकी खामियों को दूर करने का प्रयास कर रहे है। दरअसल एक उद्यमी महिला ने दावा किया था की जोमैटो एक्सक्यूटिव ने उन्हें जोमैटो पर आर्डर करते समय कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुनने को कहा था और बोला था की अगर आप 700 या 800 का खाना आर्डर करते है तो उसके लिए आपको सिर्फ 200 रूपये पे करना पड़ेगा। मैं जोमैटो को दिखाऊंगा की अपने खाना नहीं लिया है लेकिन मैं वो खाना आपको देकर जाऊंगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
