बिहार में एक कॉलेज से एक ऐसा मामला सामने आया है जो चर्चा का विषय बना हुआ। बिहार में 12 की परीक्षा की शुरूआत थी पहला दिन था ऐसे में किसी भी छात्र या छात्रा का नर्वस होना स्वाभाविक बात है । पहला दिन ,औऱ फिर बोर्ड की परीक्षा को फेस करना। यहां कुछ ऐसा ही हुआ एक छात्र अचानक से चक्कर खाकर गिर गया जिसे देख सभी सोच में पड़ गए। इस कॉलेज के जिस कमरे में मनीष परीक्षा दे रहा था, वहां हर तरफ छात्राएं ही थीं। संयोग वश 500 छात्राओं में मनीष अकेला लड़का था, जो वहां परीक्षा दे रहा था। ये देख कर उस मनीष को इतनी घबराहट होने लगी कि वो बेहोश हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये पूरी घटना मनीष की एक छोटी सी गलती के कारण हुई है। इस छात्र ने अपने परीक्षा फॉर्म के जेंडर केटेगरी में मेल की जगह फीमेल लिख दिया था। जिसकी वजह से उसका सेंटर लड़कियों के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र ब्रिलियंट कान्वेंट स्कूल में आ गया। जैसे ही वह आज प्रथम पाली में गणित विषय की परीक्षा देने के लिए सेंटर पहुंचा तो हैरान रह गया क्योंकि यहां वह इतनी छात्राओं में अकेला छात्र था।
Read also: अग्निवीर भर्ती परीक्षा में युवाओं ने लगाए धांधली के आरोप, चार जिलों के युवा हुए एकजुट
इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद का कहना है कि यह समस्या फॉर्म भरने के समय की गई गड़बड़ी के कारण हुई है. छात्र मनीष ने एडमिट कार्ड में फीमेल भरा हुआ था. जिस कारण उसका सेंटर छात्राओं के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र में चला गया है। अभी तत्काल छात्र को उसी सेंटर पर परीक्षा देनी होगी। बाद में जेंडर केटेगरी में सुधार कर दिया जायेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

