दीपा पाल : टीवी के सबसे पॉपुलर और रोमांटिक कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश बहुत जल्द शादी करने वाले है़। करण कु़ंद्रा ने एक इंटरव्यू मे अपनी और तेजस्वी प्रकाश की वेडिंग और कई खुलासे किये।इस खबर के सुनकर फैस खुशी से झुम उठे।अपने नये टीवी शो इश्क मे घायल के प्रोशन के दौरान करण ने तेजस्वी के साथ अपने वेडिंग प्लान शेयर किए।
तेजस्वी प्रकाश करण अक्सर रोमांटिक डेट्स पर जाते हुए स्पॉट किए जाते है। कपल सोशल मी़डिया पर भी अपनी रोमांटिक फोटोज से सुर्खियो मे बने रहते है। हाल ही मे वैलेंटाइन डे के मौके पर करण ने तेजस्वी को बडें ही रोमांटिक तरीके से विश कीया।
टीवी का स्वीट कपल मार्च मे करेगे शादी
करण ने हाल ही मे रेडियो सिटी के साथ अपनी शादी को लेकर काफी बातचीत।एक्टर ने कहा , मै तो अगले महीने मार्च मे शादी करने को तैयार हूं। बिग बॉस के बाद तो तेजस्वी के पेरेंट्स भी तैयार थे। लेकिन हमारे काम की कमिटमेंट्स को लेकर देरी हो रही है।
क्या डास्टिनेशनल वेडिंग करेंगे करण – तेजस्वी ?
इस सवाल पर करण कुंद्रा ने कहा कि मै तो कही भी शादी करने को तैयार हूं. फिल्म सिटी के सेट पर हो जाए जब उनसे पूछा गया कि क्या इतने सालो मे वो लगातार शादी के सवाल पर बोर तो नही हो गए तो एक्टर ने कहा कि, इस पर से कभी बोर नही हो सकता हूं।
Read also:- पीएम मोदी ने किया आदि महोत्सव का उद्घाटन
इतना ही नहृी करण ने तेजस्वी के साथ जल्द शादी करने को लेकर भी ओपिनियन दिया उन्होने कहा कि शादी के सवाल से थोड़ा परेशान हो जाता हूं लेकिल ये भी सच है कि , लोग हमे साथ देखना चाहते है। लोग हमारे प्यार को एक कदम और आगे देखना चाहते हैं। ये बहुत प्यारी फीलिंग हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
