(प्रदीप कुमार): मशहूर गीतकार जावेद अख्तर पाकिस्तान में दिए अपने बयान से चर्चा में आ गए हैं। अपने इस बयान में जावेद अख़्तर ने आतंक को लेकर पाकिस्तान को जो आईना दिखाया, उससे उनके विरोधी भी मुरीद बन गए हैं। मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के पाकिस्तान दौरे का एक वीडियो वायरल हो रहा है और उनकी खूब तारीफ हो रही है। जावेद अख्तर ने दो टूक लहजे में कहा है कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले के हमलावर पाकिस्तान से आए थे और उनके आका भी वहां खुलेआम घूम रहे हैं।जावेद अख़्तर का ये वीडियो वायरल हो गया है।
दरअसल जावेद अख्तर प्रसिद्ध उर्दू कवि फैज अहमद फैज की याद में आयोजित एक समारोह में शामिल होने के लिए लाहौर में थे। इसी दौरान एक शख्स ने पूछा ‘आप कई बार पाकिस्तान आए हैं। जब आप वापस जाते हैं, तो क्या अपने लोगों को बताते हैं कि पाकिस्तान के लोग अच्छे हैं? इस पर गीतकार जावेद अख़्तर ने जवाब दिया, ‘हम एक-दूसरे को दोष न दें। इससे मुद्दों का समाधान नहीं होगा। हमने देखा कि कैसे मुंबई पर हमला किया गया। वे आतंकवादी न तो नॉर्वे से आए और न ही मिस्र से। वे अभी भी आपके देश में खुलेआम घूम रहे हैं। भारतीयों ने इसके खिलाफ शिकायत की है।
वायरल वीडियो में जावेद अख्तर कह रहे हैं कि , ‘हमने नुसरत और मेहदी हसन के लिए बड़े कार्यक्रमों की मेजबानी की, लेकिन आपके देश में लता मंगेशकर का कोई कार्यक्रम कभी आयोजित नहीं किया गया। अहम बात ये है। आजकल जो फिजा इतनी गरम है, वो कम होनी चाहिए।’ जावेद अख़्तर के बयान की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। एक्ट्रेस कंगना रणौत ने भी जावेद अख्तर को सराहा है। कंगना रणौत ने ट्वीट कर लिखा- जय हिंद जावेद अख्तर साहब।घर में घुसकर मारा।
Read also: लोकसभा अध्यक्ष गंगटोक में सीपीए इंडिया रीजन के 19वें वार्षिक जोन III सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए कंगना रणौत ने जावेद अख्तर की तारीफ की है। कंगना ने गीतकार के लिए अपने ट्वीट में लिखा, ‘जब मैं जावेद साहब की पॉइट्री सुनती हूं तो लगता था कि ये कैसे मां सरस्वती जी की इन पर इतनी कृपा है लेकिन देखो कुछ तो सच्चाई होती है इंसान में तभी खुदाई होती है उनके साथ में। जय हिंद।’जावेद अख्तर साहब।घर में घुसकर मारा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

