कांग्रेस को किस बात का सता रहा डर, नामांकन का आया अंतिम दिन और अब तक नहीं उतारे 49 प्रत्याशी ?

Haryana Politics:

Haryana Politics: हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट पर तमाम निगाहें लगी है।कांग्रेस ने 41 उम्मीदवारों के नाम की अब तक घोषणा की है वही 49 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को औपचारिक तौर पर घोषित नहीं किया गया है। इस लिस्ट के आज आने की संभावनाएं हैं।हरियाणा में कल नामांकन का आखिरी दिन है ऐसे में तमाम सवाल उठ रहे हैं कि आखिर क्या वजह है कि कांग्रेस ने लिस्ट जारी करने में आखिरी वक्त का इंतजार किया है।

Read also-हरियाणा चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, BJP नेता अनिल विज ने कांग्रेस पर बोला हमला

सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के साथ संभावित गठबंधन खत्म होने के बाद कांग्रेस ने बगावत की किसी भी संभावना से निपटने के लिए लिस्ट जारी करने में देरी की है।

दरसअल आम आदमी पार्टी की निगाहें खासतौर से कांग्रेस के टिकट के दावेदारों पर जमी है। आप पार्टी नेता सुशील गुप्ता पहले ही बयान दे चुके हैं कि वह दूसरी पार्टी के योग्य दावेदारों को अपनी लिस्ट में जगह देंगे। कांग्रेस को अंदेशा है कि टिकट कटने से नाराज कुछ दावेदार इधर से उधर हो सकते हैं और इसीलिए इन संभावनाओं को न्यूनतम करने के लिए कांग्रेस ने अपनी लिस्ट जारी करने में देरी की है।अब नामांकन भरने का कल 12 सितंबर को आखिरी दिन है।अब जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस ने टिकट पाने वाले सभी उम्मीदवारों को अपने पेपर वर्क तैयार रखने के निर्देश दे दिए हैं ताकि कल आखिरी दिन नामांकन भरते वक्त किसी तरहा की परेशानी सामने ना आए।

Read also-बॉलीवुड एक्ट्रेस Malaika Arora के पिता की संदिग्ध हालात में मौत, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री

जाहिर है आप पार्टी के साथ संभावित गठजोड़ पर तो बात नहीं बन पाई लेकिन अब चुनावी रणनीति में कांग्रेस आम आदमी पार्टी को कोई भी बढ़त नहीं देना चाहती है,इसलिए बदली रणनीति में कांग्रेस नए राजनीतिक दांव पेंच आजमाते नजर आ रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *