अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 को लेकर सन्नी देओल और अमीषा पटेल इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है। आखिर हो भी क्यों न बहुत दिनों बाद सन्नी देओल और अमीषा पटेल की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर से परदे पर साथ नज़र आने वाली है। इसी बीच इस जोड़ी ने अभी हाल ही में एक अवार्ड फंक्शन में शिरकत करती नज़र आयी। जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं अमीषा पटेल और सन्नी देओल की जोड़ी को साथ देखकर उनके फैंस भी काफी खुश नज़र आ रहे हैं।
बता दें की अभी हाल ही में एक अवार्ड फंक्शन के दौरान ग़दर 2 की जोड़ी साथ नज़र आयी। जहां वो मिडिया से रूबरू हुए और मिडिया के सामने जमकर पोज़ भी दिए। इस दौरान सन्नी देओल ने ढाई किलों के हाथ भी दिखाए। वहीं इस वायरल विडियो में जहां सनी टीशर्ट पैंट और कोट में हैंडसम दिखें, वहीं अमीषा गोल्डन लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं इस विडियो के सामने एते ही उनके फैंस ने अपना रिएक्शन दिया है।
Read also: रिलीज से पहले सलमान ने दिखाई फैमिली को मूवी, सजेशन के हिसाब से होंगे मूवी में बदलाव
जहां एक फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘वह बेहद अच्छे लग रहे हैं’ तो वहीं दूसरे ने लिखा, ‘मुझे खुशी है कि उन्होंने अमीषा पटेल को दोबारा सकीना का रोल निभाने के लिए चुना है’। बता दें की ग़दर 2 में सन्नी देओल और अमीषा पटेल एक साथ फिर से साथ नज़र आने वाले और उनकी यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म ग़दर फिल्म का अगला पार्ट है। जिसमे सनी देओल तारा सिंह और अमीषा पटेल सकीना के किरदार में नज़र आयी थी। वहीं ग़दर 2 देश की आज़ादी के समय की एक प्यारी सी लव स्टोरी है जो काफी सुपरहिट रही थी। वहीं अब एक बार फिर यह दर्शकों के सामने वाली है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

