उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की सरेआम हत्या के करीब 10 दिन बीत चुके हैं। अब तक पुलिस ने एक शूटर और एक मददगार को एनकाउंटर में मार गिराया है। बाकी आरोपियों की तलाश में यूपी एसटीएफ, प्रयागराज पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। लेकिन अभी तक किसी का कोई सुरग नहीं मिला है।
हत्याकांड का मुख्य आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद है, जिसका तीसरे नंबर का बेटा असद ही उमेश पाल पर फायरिंग करते हुए दिखाई दिया था। शुरुआत में पुलिस असद का नाम नहीं ले रही थी लेकिन दो दिन पहले ही प्रयागराज पुलिस ने खुलकर कहा कि असद ने ही वारदात को अंजाम दिया। उस पर ढाई लाख रुपए का इनाम भी रखा गया।
हत्याकांड के 10 दिन बाद भी अतीक अहमद का तीसरे नंबर का बेटा असद फरार है। यूपी पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें जिस असद की खोज कर रही हैं, वह कहां है ? इस सवाल का जवाब उमेश और दोनों सरकारी गनर के परिजनों के साथ ही यूपी की आम-अवाम भी जानना चाह रही हैं। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, असद नेपाल भाग गया है।
Read also: शूटिंग के दौरान एआर रहमान के बेटे के साथ सेट पर हुआ बड़ा हादसा, बोले एक इंच भी इधर……
बता दें कि जानकारी मिली है कि अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद असद ने बहराइच के रास्ते नेपाल में शरण ले ली है। प्रयागराज से फरार होने के बाद शूटर पहले से ही तय किए अपने अड्डे में जाकर बैठ गए हैं। और किसी के संपर्क में नही हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
