केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से मंगलवार को करीब ढाई घंटे तक पूछताछ की। ये पूछताछ IRCTC घोटाला यानी लैंड फॉर जॉब स्कैम में हुई। सीबीआई की टीम लालू से पूछताछ के लिए मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची थी। लालू अभी यहीं रह रहे हैं। इससे पहले सीबीआई ने सोमवार को पटना में राबड़ी देवी से चार घंटे तक पूछताछ की थी। Rabri devi cbi
इसी बीच लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा, पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। पापा को लगातार परेशान किया जा रहा है। अगर उन्हें कुछ हुआ तो मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी। पापा को तंग कर रहे हैं यह ठीक बात नहीं है। यह सब याद रखा जाएगा।समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा।
सीबीआई ने लालू को भेजा था समन
सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब स्कैम पूछताछ के लिए लालू को समन भेजा था। नौकरी के बदले जमीन के घोटाले के मामले में कथित संलिप्तता को लेकर लालू यादव से सीबीआई आज दिल्ली में पूछताछ हो रही है।
Read also:मनीष सिसोदीया से पूछताछ करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंची ED, केजरीवाल का बयान आया सामने !
प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
राबड़ी से सीबीआई की पूछताछ के बाद विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर हो गया। तमाम विपक्षी नेताओं ने केंद्र पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, जो विपक्षी नेता भाजपा के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं, उन्हें ED-CBI के जरिए प्रताड़ित किया जा रहा है। आज राबड़ी देवी जी को परेशान किया जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
