चरखी दादरी(राजीव अरोरा): मांगों को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर्स व हैल्पर एक बार फिर से हड़ताल पर चली गई हैं, उन्होंने धरना देकर प्रदर्शन करते हुए अल्टीमेटम दिया कि अगर 11 दिसंबर तक उनकी मांगों पर सरकार द्वारा समाधान नहीं किया तो उसी दिन प्रदेश में अनिश्चितकालीन हड़ताल की काल दे दी जाएगी, इस बार वे पीछे नहीं हटेंगे और दूसरे विभागों का समर्थन लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंग।
READ ALSO राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर जताया शोक
दादरी के लघु सचिवालय परिसर में जिला प्रधान सुनीता रानी की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्परों ने धरना दिया, इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया और समझौते के बाद भी मांगों का समाधान नहीं करने का आरोप लगाया, इस दौरान, उन्होंने कहा कि अब हड़ताल लंबी चलेगी, जरूरत पड़ी को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगी, निर्णय लिया कि 11 दिसंबर तक सरकार उनकी मांगें मानती है तो हड़ताल समाप्त करेंगे, अगर समाधान नहीं होगा तो केंद्रीय कमेटी की उसी दिन मीटिंग बुलाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की काल जारी की जाएगी, इस बार वे पीछे नहीं हटेंगी और आर-पार की लड़ाई लड़ेंगी।
जिला प्रधान सुनीता रानी ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों को जो मानदेय दिया जाता है, वह बहुत कम है, गर्मी या शर्दी में भी उनको छुट्टियां नहीं मिलती, चार दिन से अधिक का अवकाश लेने पर उनका मानदेय काट दिया जाता है, सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंगबाड़ी वर्कर्स इस बार हड़ताल के साथ बड़ा आंदोलन करेंगी और प्रदेश के सभी सेंटरों को बंद किया जाएगा, हड़ताल के दौरान दूसरे विभागों का भी समर्थन लिया जाएगा ।