बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।मनीष के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है, जिनमें कुल 42.11 लाख रुपए हैं। बता दें कि मनीष के खिलाफ बिहार पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। मनीष पर आरोप है कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के खिलाफ हुई कथिक हिंसा से जुड़े फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। पहले भी कई आपराधिक मामलों में मनीष कश्यप पर कार्रवाई हो चुकी है।
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई मनीष कश्यप और युराज सिंह राजपूत को जल्द ही गिरफ्तार करेगी। दोनों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं। दोनों के बैंक अकाउंट्स फ्रीज हैं।
बिहार पुलिस ने मनीष कश्यप के चार बैंक खाते फ्रीज किए हैं, इनमें 42.11 लाख रुपये की राशि है। बिहार पुलिस का कहना है कि इनके SBI के खाते में 3,37,496 IDFC BANK के खाते में 51,069 रुपये, HDFC BANK के खाते में 3,37,463 रुपये हैं। इसके अलावा SACHTAK Foundation के HDFC BANK के खाते में 34,85,909 रुपये हैं। इसके अलावा SACHTAK Foundation के HDFC BANK के खाते में 34,85,909 रुपये जमा हैं।
Read Also –अब आधार में मुफ्त में कर सकेंगे ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट, तीन महीने तक सुविधा का लाभ उठाए
बिहार पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि तमिलनाडु में काम करने वाले लोगों को लेकर भ्रामक वीडियो शेयर करने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने कार्रवाई की है। इस मामले में मनीष कश्यप और युवराज सिंह राजपूत के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए वारंट प्राप्त किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

