दिल्ली की मंडोली जेल में 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बंद ठग सुकेश चन्द्रशेखर ने अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को लव लेटर लिखकर प्यार का इजहार किया है। सुकेश ने खत में लिखा है की जेल में जैकलीन को बेहद मिस कर रहा है और उनसे बहुत प्यार करता है। खत में उसने जैकलीन फर्नांडिस को बेबी और लव यू भी कहा।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की मंडोली जेल मे बंद देश का महाठग सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस को अपने जन्मदिन पर खत लिखा। जिसमें उसने कहा है की माई बेबी जैकलीन, मेरी बोम्मा, अपने जन्मदिन पर मैंने तुम्हें बहुत ज्यादा मिस किया। मैंने अपने आसपास तुम्हारी एनर्जी को मिस किया। मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं, लेकिन मैं जानता हूं कि तुम्हारा प्यार मेरे लिए कभी खत्म नहीं होने वाला है। मैं यह भी जानता हूं कि तुम्हारे खुबसूरत दिल में क्या है। मुझे किसी सबूत की जरूरत नहीं है, तुम जानती हो कि मैं तुमको कितना प्यार करता हूं, मेरे लिए इतना ही काफी है बेबी।
Read also: ‘जॉब फॉर लैंड’ मामले में तेजस्वी यादव शनिवार को सीबीआई के दफ्तर मे हुए पेश
बता दें की इससे पहले भी सुकेश चंद्रशेखर ने अपने लेटर्स में जैकलीन का जिक्र किया था। गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद था जिसे बाद मे दिल्ली की मंडोकी जेल मे बंद कर दिया गया और उस पर 200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है। इस केस में जैकलीन फर्नांडिस से लेकर कई एक्ट्रेस का नाम सामने आया था। जैकलीन से कई दफा जांच एजेंसी पूछताछ भी कर चुकी हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
