Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के लिए रेलवे मिनिस्ट्री ने 992 स्पेशन ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी साझा की। Uttar Pradesh:
Read Also: खतरे में हैंडमेड पटाखा उद्योग, कारोबारियों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार
अधिकारी के अनुसार, स्पेशन ट्रेनें चलाने के अलावा मंत्रालय ने यात्रियों के लिए बुनियादी ढांचे और सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए 933 करोड़ रुपये तय किए हैं। इसके अलावा प्रयागराज मंडल और आसपास के इलाकों में ट्रेनों की आसान आवाजाही के लिए 3,700 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे ट्रैक्स की डबलिंग की जा रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और दो रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और वी. सोमन्ना ने 12 जनवरी से शुरू होने वाले कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को संभालने के लिए इंतजामों की समीक्षा बैठक शनिवार को की।
Read Also: छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर करता था छेड़छाड़, शिक्षक गिरफ्तार
रेलवे अधिकारी ने कहा, वे तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर पूर्वी रेलवे जैसे जोन के महाप्रबंधकों समेत वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ नियमित रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी करते हैं। अधिकारी के अनुसार, मेले में करीब 30 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, इसलिए रेलवे ने प्रयागराज के लिए 6,580 नियमित ट्रेनों के अलावा 992 स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter