उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तरीखों का ऐलान हो गया। निकाय चुनाव 4 और 11 मई को मतदान होगा। वहीं नतीजे 13 मई को आएंगे। इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लगों से निकाय चुनाव में बीजेपी को वोट देने की अपील की। साथ ही सीएम योगी ने ट्रिपल इंजन सरकार का भी नारा दिया। योगी ने कहा कि राज्य में बिना रुकावट विकास के लिए ट्रिपल इंजन सरकार जरुरी है।
इससे पहले बीजेपी पीएम मोदी समेत बीजेपी के ज्यादातर नेता डबल इंजन राज्य और केंद्र में बीजेपी सरकार की बात करते हैं। अब इस बार सीएम योगी ने ट्रिपल इंजन सरकार यानी केंद्र में बीजेपी सरकार लाने की अपील की।सीएम योगी ने निकाय चुनाव और 2024 लोकसभा में कमल खिलाने की अपील की। योगी आदित्यनाथ हिंदूस्तान फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां उन्होंने 1,046 करोड़ रुपए की 258 विकास परियोजनाओं का उध्दाटन किया।
Read also:पत्नि,बेटा फिर बहन……कैसे कानून के शिकंजे में कसता जा रहा माफिया अतीक का परिवार
मुख्यमंत्री ने 333 करोड़ रुपए की 56 विकास योजनाओं का उध्दाटन किया। जबकि 711.81 करोड़ की 202 योजना का शिल्यान्यास किया। इन योजनाओं में मिनी स्टेडियम, रोड, फ्लाईओवर, शिक्षण संस्थान और अस्पताल शामिल हैं।
इस मौके सीएम ने कहा , पीएम मोदी नेतृत्व में देश नई उंचाइयों पर जा रहा है और दुनिया के लिए एक आदर्श राष्ट्र के रुप में उभरा है जहां विरासत का सम्मान किया जाता है।और योजनाओं का लाभ गरीबों को मिलता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
