Opposition unity:लोकसभा चुनाव में अभी करीब एक साल का समय बचा है लेकिन 2024 की चुनावी जंग के लिए सियासी उठाव पटक अभी से शुरु हो चुकी है। BJP के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए को चुनाव में मात देने के लिए विपक्षी एकजुटता की बात चल रही है। इसे लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक्टिव नजर आ रहे हैं।
बिहार 2024 की चुनावी जंग से पहले विपक्ष एकजुट होने की कोशिश कर रहा है। नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम तेजस्वी के साथ कोलकाता पहुंचकर तृणमुल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्र्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। इसके बाद वे सीधे लखनऊ पहुंचेगे जहां वो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे।
क्या है नीतीश का प्लान
नीतीश कुमार की मुलाकातों के सियासी मतलब तलाशे जाने लगे है। इसके पीछे प्रमुख कारण है नीतीश कुमार की विपक्षी एकजुट करना है। उनके यूपी से चुनाव लड़ने की चर्चा औऱ लोकसभा लेकर सपा का स्टैंड। नीतीश कुमार पहले ही सपा साफ कर दिया था कि वह अपने दम पर अपने गठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी।
Read also –राखी सावंत ने लॉरेंस बिश्नोई गैग को दी चुनौती ,सलमान भाई को हाथ मत लगाना
दूसरी तरफ नीतीश कुमार के यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ने की भी चर्चा है। ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि नीतीश कुमार की ये मुलाकात सपा को अन्य विपक्षी दलों के साथ एकजुट होकर चुनाव लड़ने के लिए अखिलेश यादव को राजी करने की कोशिश के तहत हो। आपको बता दें कि यूपी में सपा का अभी जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन है।
Opposition unity
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
