(अजय पाल) उत्तराखंड के पहाडी इलाकों में भारी बारिश व बर्फबारी का कहर जारी है। सोमवार को तेजी से हुई बर्फबारी व बारिश के कारण के कारण चार धाम की यात्रा के फिलहाल अगले आदेश तक रोक दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार खराब मौसम व भूस्खलन के कारण बदरीनाथ व केदारनाथ को जोड़ने वाले मार्ग को बहराल बंद हो गया है।
जोशीमठ में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया जिन जगहों पर सडके बंद हो गयी है। वहां से मलबा हटाने का काम जारी है। जल्द ही यातायात को सुचारू कर दिया जाएगा। केदारनाथ यात्रा में जाने वाले यात्रियों को अब तीन मई तक का इंतजार करना होगा।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग की और से उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने केदारनाथ व बद्रीनाथ में भारी बारिश की संभावना जतायी थी। मौसम विभाग ने एक मई से चार मई तक खराब मौसम के रहने के अनुमान जताया। सोमवार को केदारनाथ धाम में हुई बर्फबारी के कारण राज्य में ठंड बढ गयी।
Read also –LPG सिलेंडर कीमतों में आई गिरावट, जानिए अब कितनी है कीमत
25 व 27 को ख़ुले थे कपाट
आपको बता दे कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोले गए थे। वही बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खोले गए थे। प्रशासन की ओर से चार धाम यात्रा में हुए श्रद्धालुओं के ठहरने की समुचित व्यवस्था की गयी है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए प्रशासन श्रद्धालुओं के संपर्क में है।फिलहाल श्रद्धालुओं को श्रीनगर में रोक दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

