Kanhaiyalal Murder Case Accused: बीजेपी से निलंबित हुई नेता नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर हाल ही में राजस्थान के उदयपुर के कन्हैयालाल की बड़ी ही बेहरहमी से की गई हत्या मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच आज यानी शनिवार को NIA कोर्ट के सामने पेश किया गया था। वहीं कोर्ट में पेशी के दौरान आक्रोशित लोगों ने चारों हत्यारों की जमकर कुटाई कर दी। वहीं अदालत ने आरोपियों को 12 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।
10 दिनों के लिए रिमांड पर भेजे गए आरोपी
आपको बता दें कि, अब कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में NIA पुरे 10 दिनों तक हत्यारों से पूछताछ करेगी। वहीं कोर्ट में पेशी के बाद जब पुलिस आरोपियों को बाहर ले जा रही थी तभी वहां मौजूद आक्रोशित भीड़ ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। हालांकि उन्हें पुलिस बल की भारी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया था बावजूद इसके आरोपियों को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ गया। यह घटना तब हुई जब पेशी के बाद पुलिस उन्हें पुलिस वैन में ले जा रही थी तभी लोगों ने उन पर जूते-चप्पल और डंडो से हमला कर दिया।
Read Also – उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर पुलिस विभाग में हुए बदलाव
सुरक्षा को चीरते हुए लोगों ने आरोपियों पर किया हमला
आरोपियों की पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ देखाई दे रहा है कि, जब पुलिस उन्हें गाड़ी में चढ़ा रही थी तभी पीछे से लोगों ने पुलिस की भारी सुरक्षा को चीरते हुए उन पर हमला कर दिया। बता दें कि, NIA ने आज यानी शनिवार को ही उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को हिरासत में ले लिया था। इस घटना के मुख्य दोनों हत्यारों को अजमेर की हाई-सिक्योरिटी जेल से जयपुर लाया गया और एनआईए कोर्ट में पेश किया गया।
28 जून को हुई थी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या
आपको बता दें कि, 28 जून को राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की दुकान के अंदर ही दिनदहाड़े दो लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस निर्मम हत्या को अंजाम इसलिए दिया गया क्योंकि कथित रुप से कन्हैया लाल ने बीजेपी से निलंबित नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वहीं इस घटना के बाद उदयपुर के लोगों में आक्रोश के साथ-साथ डर का माहौल भी देखने को मिल रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
