rajasthan news: राजस्थान के टोंक जिले में एक युवक दो लड़कियों से शादी का अनोखा मामला सामने आया है। हरिओम मीणा नामक लड़के का विवाह दो बहनों के साथ कुछ इस तरीके से हुआ कि वह हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है। खास बात यह है कि इस विवाह के बाकायदा निमंत्रण पत्र छपे और बंटे भी। साथ ही हरिओम का पूरा परिवार, दोस्त और समाज के लोग इस विवाह में शामिल भी हुए।
दरअसल, उनियारा उपखंड के मोरझाला की झोपड़िया गांव का ये पूरा मामला है। यहां रहने वाले हरिओम न बताया कि परिवार के लोग उसके विवाह के लिए किसी युवती को खोज रहे थे। इस दौरान सीदड़ा गांव के रहनेवाले बाबूलाल मीणा की बड़ी बेटी कांता से रिश्ते की बात चल पड़ी।
जिसके बाद लड़के का परिवार जब सीदड़ा गया तो लड़की ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वह अपनी छोटी और मानसिक रुप से कमजोर बहन सुमन से बहुत स्नेह करती हैं। वह उसी युवक से शादी करेगी जो उन दोनों बहनों से एक साथ विवाह रचाएगा। फिर लड़के ने इस विवाह के लिए हामी भर दी। और दोनों बहनो ने विवाह मंडप में हरिओम के साथ अग्नि साक्षी मानकर एक साथ सप्तपदी पूरी की।
Read also –पटना में चल रही धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए उमड़ा जनसैलाब, भक्तों की बिगड़ी तबीयत
हरिओम की पहल को लोग मान रहे मिसाल
हरिओम ने बताया कि जब दोस्तों से इस विवाह को लेकर चर्चा की गई तो किसी ने उसे सोच समझकर फैसला लेने की सलाह दी. वहीं कइयों ने उसका मजाक उड़ाया। लेकिन अब सभी हरिओम और उनके परिवार के कदम की तारीफ कर रहे हैं।
rajasthan news
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

