पटना में चल रही धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए उमड़ा जनसैलाब, भक्तों की बिगड़ी तबीयत

Bageshwar Dham,पटना में चल रही धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए उमड़ा.......

Bageshwar Dham: बागेश्र्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सुनने के लिए पटना के नौबतपुर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। कथा सुनने के लिए बिहार के कई जिलों से लोग पहुंच रहे हैं। पंडाल में भीषण गर्मी से कई लोग बेहोश हो गए। वहां लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी जिसके बाद बाबा ने दिव्य दरबार को स्थगित कर दिया। भीड़ बाबा की गाड़ी की गाड़ी की ओर टूट पड़ी, जिससे स्थिति नियंत्रित से बाहर हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बल का भी प्रयोग करना पड़ा। किसी तरह बाबा को पुलिस वहां से निकाल पाई। पुलिस के लाठी चार्ज में भक्त इधर उधर भागने लगे।

बाबा ने दरबार को किया स्थगित
आपको बता दें कि सोमवार को होने वाले दव्य दरबार को बाबा ने स्थगित कर दिया है। बाबा ने भक्तों से अग्रह किया और कहा भक्त कथा में ना आएं बल्कि वो अपने घर में ही कथा को टीवी पर सुनें बाबा ने कहा कि गर्मी के कारण आज भी बहत ज्यादा सफोकेशन हो रहा है। सांस लेने में दिक्कत हो रही है। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न गट जाए, किसी को हानि न हो यही संकल्प है। कथा से हानी नहीं होनी चाहिए।

Read also – उत्तर भारत में बढ़ा गर्मी का कहर, दिल्ली से लखनऊ तक 40 डिग्री का टार्चर!

भक्तों में दिखा काफी उत्साह
धीरेंद्र शास्त्री तरेल पाली मठ में हनुमंत कथा कर रहे हैं। हनुमंत कथा का आज दूसरा दिन था। दूसरे दिन बाबा का कथा सुनने के लिए नेपाल से भी लोग पहुंचे हुए हैं।भक्त काफी उत्साहित दिख रहे हैं। आपको बता दें कि बागेश्र्वर धाम 13 मई से 17 मई तक बिहार प्रवास पर हैं। बागेश्र्वर धाम से मिलने आने वालों के साथ साथ वीआईपी लोग भी पहुंच रहे हैं। वहीं, गर्मी के कारण भक्तों का हाल बेहाल है।

 Bageshwar Dham

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *