(अजय पाल)-यूपी से बड़ी खबर सामने आयी।अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जान से मारने की धमकी मिली। जैसे ही स्वामी प्रसाद मौर्य को जान से मारने की धमकी मिली। धमकी दिए जाने की बात को स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर शेयर किया।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुछ समय पहले रामचरित मानस पर दिए अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आए थे। जिसके कारण उनकी काफी आलोचना हुई थी।
सोशल मीडिया मे शेयर किया पोस्ट
स्वामी प्रसाद मौर्य ने इंटरनेशनल भगवा रक्षक फोर्स जय श्रीराम नाम के ट्विटर हैंडल के कुछ स्क्रीन शॉट्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं, जिसमें सपा नेता की फोटो को शेयर करते हुए उनके गले के पास एक तलवार लगाई गई है। इस तस्वीर के साथ लिखा गया है, ‘स्वामी प्रसाद मौर्य तेरे दिन पूरे हो गए हैं, एक महीने में तुझे निपटा देंगे, इसकी उलटी गिनती शुरू।
Read also-पहलवानों के गंगा में मेडल बहाने पर बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिक्रिया दी,जानिए पूरा मामला
सपा नेता ने कार्यवाही की मांग की
सपा नेता ने आगे लिखा कि पोस्ट को टैग करने के साथ मेरी तस्वीर पर गले के सामने तलवार लटकाते हुए फोटो ट्वीट की गई, जो सीधे मेरी हत्या करने को इंगित करती है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी पुलिश , लखनऊ पुलिस, डीजीपी , यूपी सरकार को टैग करते हुए कार्यवाही की मांग की।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

