(आकाश शर्मा)- IPL CSK2023 –IPL 2023 की जीत का सेहरा CSK के सिर पर सज गया। लेकिन उसकी जीत का श्रेय भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को दिया जा रहा हैं। लेकिन तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने इसे भाजपा के कार्यकर्ता के द्वारा जीत बताया।
भारत में खेल और सियासत दोनों का साथ है। क्रिकेट हो या कुश्ती या फिर कोई अन्य खेल हर जगह आपको नाके में कोई न कोई नेता या पूर्व राजनेता मिल ही जाएगा। जहां ऐसा नहीं होगा वहां पर नेताओं द्वारा अपने बयानों से किसी खिलाड़ी को अपना बना लेने की होड़ दिख जाएगी। कुछ ऐसा ही हुआ है आईपीएल के 2023 सीजन की विजेता बनी सीएसके की जीत के नायक बने खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के साथ जिन्हें तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष ने बीजेपी का कार्यकर्ता बताया है।
Read also-पहलवानों के गंगा में मेडल बहाने पर बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिक्रिया दी,जानिए पूरा मामला
अन्नामलाई ने रविंद्र और मोदी के साथ वाली फोटो शेयर किया
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष कई दिनो से मीडिया की सुर्खियों में है। उनका नया विवाद हैं IPL की जीत की बधाई को लेकर हैं IPL 2023 में चेन्नई की धमाकेदार जीत हुइ तो पहले तो उन्हें बधाई दी। तमिलनाडु बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से अन्नामलाई का बयान कोट करते हुए तमिल भाषा में एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में कहा गया- क्रिकेटर रवींद्र जडेजा बीजेपी के कार्यकर्ता हैं क्योंकि उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात से भाजपा की विधायक हैं , वो एक गुजराती हैं। यह भाजपा कार्यकर्ता जडेजा ही थे, जिन्होंने CSK को जीत दिलाई।