Wrestlers Protest:भारतीय कुश्ती महासंग के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले ओलंपियन पहलवानों ने बीते दिन गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने गृह मंत्री शाह से उनके आवास पर मिलकर बृजभूषण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
जानकारी के अनुसार, बीती रात अमित शाह से मिलकर पहलवानों ने अपनी चिंता जाहिर की और एक लंबी बैठक में सब कुछ बताया। पहलवानों ने गृह मंत्री से बृजभूषण के खिलाफ जल्द चार्जशीट दाखिल करवाने की अपील की, लेकिन फिलहाल कोई फैसला नहीं हो पाया है।
विनेश, एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। सभी ने महीने भर दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की है।
Read also –मानसून आने में अभी लग सकती है देरी, इन राज्यों में आज आंधी- तूफान का अलर्ट
प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने इस बीच सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया था, जहां कोर्ट ने उनकी बात सुनकर दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा था। नोटिस के बाद पुलिस ने बिना देर किए बृजभूषण पर दो एफआईआर दर्ज कर ली थी।
Wrestlers Protest:
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
