Odisha train accident: बालासोर हादसे में रेलवे की तरफ से रविवार को प्रेस कांफ्रेंस के जरिए दुर्घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद इसकी जांच अब सीबीआई से करेगी। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव शनिवार से ही घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं और पूरी जानकारी ले रहे हैं। वहीं विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार पर दबाव बना रहा है कि रेलमंत्री का इस्तीफा लिया जाना चाहिए। रविवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव हादसे के बारे में बातें करते हुए भावुक हो गए और कहा कि हमारी जिम्मेदारी खत्म नहीं हुई है।
विपक्ष कर रहा इस्तीफे की मांग
ओडिशा रेल हादशे के बाद से विपक्षी दल लगातार रेल मंत्री अश्र्वनी वैष्णव पर निशाना साधते हुए उनके इस्तीफे की मांग शुरु कर रहे हैं। वही विपक्ष के आरोपों पर रेलमंत्री ने जवाब देते हुए कहा है कि ये वक्त राजनीति करने का नहीं है। अभी राहत पहुंचाने का समय है। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दल केंद्र सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं।
Read also –अमित शाह से मिले पहलवान, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की करी मांग
सीबीआई करेगी हादसे की जांच
बता दें कि रेलवे ने कहा है कि दो ट्रेनों, यशवंतपुर एक्सप्रेस और कोरोमंडल के बीच टक्कर हुई थी, मालगाड़ी से ट्रेनें नहीं टकराईं थीं। रेलवे ने ये भी संभावना जताई है कि हो सकता है कि ये किसी साजिश का परिणाम हो। ट्रेनों के सिग्नल सिस्टम में खराबी नहीं पाई गई है। अब सीबीआई की जांच के बाद साफ होगा कि ये हादसा मानवीय भूल या तकनीकी खराबी या साजिश की वजह से हुआ। Odisha train accident
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
