(प्रदीप कुमार ) – मोदी कैबिनेट में जल्द फेरबदल की अटकलें है।पीएम मोदी ने मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की है।मंत्रिपरिषद की बैठक दिल्ली के प्रगति मैदान में नवनिर्मित कंवेंशन सेंटर में हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की है। यह बैठक दिल्ली के प्रगति मैदान में नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में हुई है। इससे पहले जनवरी में केंद्रीय बजट पेश होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसी बैठक की थी। 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा करने के लिए पिछले हफ़्ते प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर वरिष्ठ बीजेपी नेताओं की बैठक के बाद यह मंत्रिपरिषद की बैठक हुई है।
Read also –तिरुपति बालाजी मंदिर में धनुष ने दान किये बाल,नए लुक में फोटो आयी सामने
साथ ही महाराष्ट्र के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के बाद केंद्रीय मंत्रिपरिषद की इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।दरअसल,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी NCP नेता अजित पवार के अपनी पार्टी के कई विधायकों के साथ महाराष्ट्र में बीजेपी-शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल की संभावना तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक कुछ राज्यों सहित बीजेपी के केंद्रीय संगठन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं क्योंकि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार तेज करने में जुटा है।
इस बात की चर्चा जोरों पर है कि शरद पवार का साथ छोड़कर अजित पवार के साथ खड़े प्रफुल्ल पटेल को केंद्र में कोई बड़ा पद मिल सकता है।प्रफुल्ल पटेल 2004 से 2011 तक नागरिक उड्डयन मंत्री और 2011 में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री रहे हैं। संसद के मानसून सत्र से पहले मंत्रिपरिषद में फेरबदल की चर्चा जोरों पर है।संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होना है।इससे पहले जुलाई 2021 में केंद्रीय कैबिनेट में बड़ा बदलाव हुआ था,तब केंद्र सरकार से 12 मंत्रियों को हटा दिया गया था और 17 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी। मंत्रिपरिषद की बैठक प्रगति मैदान के नवनिर्मित कंवेंशन सेंटर में हुई है यहां सितंबर में G20 शिखर सम्मेलन बैठक का आयोजन होना है।भारत इस बैठक की मेजबानी करेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
